Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ा फैसला: अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' नहीं होगी पाकिस्तान में रिलीज

हमें फॉलो करें बड़ा फैसला: अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' नहीं होगी पाकिस्तान में रिलीज
, सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (12:33 IST)
पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को बहुत पसंद किया जाता है और भारतीय सितारे पाकिस्तान में भी उसी तरह से लोकप्रिय हैं जिस तरह से भारत में हैं। उनके कई फैंस पाकिस्तान में भी मौजूद है। पाकिस्तानी फिल्मों के मुकाबले भारतीय फिल्में कहीं आगे हैं।

ALSO READ: टोटल धमाल की कहानी

पिछले कुछ समय से भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में भी रिलीज किया जाता है जो वहां पर अच्छी-खासी कमाई करती है। हालांकि अवैध रूप से सीडी या पैन ड्राइव पर ये फिल्में ज्यादा देखी जाती हैं। 

webdunia

 
इस समय पाकिस्तान से भारत के संबंध बेहद तनावपूर्ण हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कई भारतीय जवान शहीद हो गए और इस घटना के बाद पाकिस्तान के प्रति हर भारतीय गुस्सा है।
 
 
इसी घटना को देखते हुए अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'टोटल धमाल' को पाकिस्तान में नहीं रिलीज करने का निर्णय लिया गया है। अजय देवगन ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी। अजय ने लिखा है कि वर्तमान हालात को देखते हुए टोटल धमाल की टीम ने फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का निर्णय लिया है। 
 
टोटल धमाल भारत में 22 फरवरी को रिलीज हो रही है। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख सहित कई कलाकार हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार्तिक आर्यन और दिशा पाटनी की नई जोड़ी को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा