Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द बकिंघम मर्डर्स का पोस्टर रिलीज, करीना कपूर खान इंटेंस लुक में आईं नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें द बकिंघम मर्डर्स का पोस्टर रिलीज, करीना कपूर खान इंटेंस लुक में आईं नजर
, मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 (12:37 IST)
  • करीना एक मां और जासूस की भूमिका में 
  • 'द बकिंघम मर्डर्स' ने बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में छोड़ी छाप
  • फिल्म को मिला स्टैंडिंग ओवेशन 
करीना कपूर स्टारर हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' ने बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 में गहरी छाप छोड़ी है। जहां इसे ऑडियंस से भी इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। फिल्म को ग्लोबल लेवल पर मिली इस शानदार उपलब्धि ने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर और ज्यादा जानने की चाह पैदा कर दी है। ऐसे में निर्माताओं ने बिना किसी देरी के फिल्म का पहला ऑफिशियल पोस्टर लांच किया है, जिसमें इसकी लीड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एकदम अनोखे रूप में दिखाई दे रही हैं।
 
'द बकिंघम मर्डर्स' के पहले ऑफिशियल पोस्टर ने फिल्म देखने की एक्साइटमेंट वाकई बढ़ा दी है। इस पोस्टर पर करीना कपूर खान को दो कॉप पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। करीना को एक जासूस और एक मां की भूमिका में देखना निश्चित रूप से एक बहुत अलग अनुभव होगा, जहां करीना वाकई दमदार लग रही हैं। ऐसा लगता है कि यह फिल्म इंटरनेशनल लेवल की कहानी लाने वाली है।
 
इसमें करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बराड़ और कीथ एलन जैसे शानदार कलाकार हैं। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ द्वारा लिखित इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और करीना कपूर खान के साथ बालाजी टेलीफिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गणपत में किया अब तक का सबसे मुश्किल एक्शन: टाइगर श्रॉफ