Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'द फैमिली मैन 2' में सामंथा अक्किनेनी और शहाब अली के इंटीमेट सीन्स इस वजह से किए गए डिलीट

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'द फैमिली मैन 2' में सामंथा अक्किनेनी और शहाब अली के इंटीमेट सीन्स इस वजह से किए गए डिलीट
, शनिवार, 26 जून 2021 (12:04 IST)
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस वेब सीरीज के जरिए साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने डिजिटल डेब्यू किया है। सीरीज में उन्होंने राजी का किरदार निभाया है। वहीं एक्टर शहाब अली ने साजिद का किरदार निभाया था। 

 
सीरीज में दिखाया गया है कि सामंथा अक्किनेनी के किरदार को साजिद से प्यार हो जाता है। हाल ही में शहाब अली ने इस बात का खुलासा ‍किया कि शो में दोनों के बीच कुछ इंटिमेट सीन्‍स थे लेकिन फाइनल स्‍टेज में उन्‍हें डिलीट कर दिया गया।
 
शहाब अली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, वो सीन्स इसलिए नहीं कट किए गए क्योंकि इंटीमेट सीन्स हैं। वो तो दरअसल, एक आम प्रोसेस था। आपका लंबा शो होता है और फिर आपको एडिटिंग करनी होती है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक सीन ही एडिट किया हो।
 
शहाब ने सामंथा संग फिजिकल इंटीमेसी के सीन्स को लेकर कहा, हमें जो सीन्स बोले गए थे वो किए। लेकिन क्रिएटर्स को वो सीन जरूरी नहीं लगे इसलिए उन्हें एडिट कर दिया गया। कई सीन्स एडिट किए गए तो कोई बड़ी बात नहीं है। यही प्रोसेस था।
 
गौरतलब है ‍कि अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को काफी पसंद किया जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस सीरिज की खूब डिमांड है। 9 एपिसोड की द फैमिली मैन का ‍निर्देशन भी राज और डीके ने किया है। मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी, प्रियमणि, शरीब हाशमी और शहाब अली के न केवल किरदार पसंद ‍किए गए बल्कि इनका अभिनय भी दिल जीतने वाला है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए कुंडली भाग्य एक्टर संजय गगनानी, ऑर्डर की थी शराब