छोटे परदे का लोकप्रिय शो 'द कपिल शर्मा शो' मुश्किल में आ गया है। कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि उनके शो में कोर्ट की अवमानना की गई है। यह एपिसोड 19 जनवरी 2020 को प्रसारित किया गया था। 24 अप्रैल 2021 को दोबारा इसे दिखाया गया।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी की जिला अदालत में एक व्यक्ति ने इस शो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसे इस बात पर आपत्ति है कि शो के एक एपिसोड में कोर्ट रूम के सेट पर एक्टर्स को शराब पीते हुए दिकाया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इन अभिनेताओं ने कोर्ट का अपमान किया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार कोर्ट रूप में शराब पीते दिखाना अदालत की अवमानना है और दोषियों पर कार्रवाई की जाना चाहिए। शिकायत में कहा गया है कि इस शो में महिलाओं पर भी भद्दी टिप्पणियां की जाती हैं। एक अक्टोबर को इस मामले पर सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि कपिल शर्मा का शो जहां एक ओर खूब पसंद किया जाता है वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इसे फूहड़ बताते हैं। खासतौर पर पुरुष कलाकारों द्वारा महिलाओं के कपड़े पहन कर जो हरकत की जाती है वो कई लोगों को पसंद नहीं आती है। यह शो एक बार बंद होने के बाद हाल ही में फिर शुरू हुआ है।