Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेलिब्रिटीज की अनसुनी बातें और पहलू दिखाएंगे राणा दग्गुबाती, रिलीज हुआ द राणा दग्गुबाती शो का ट्रेलर

हमें फॉलो करें सेलिब्रिटीज की अनसुनी बातें और पहलू दिखाएंगे राणा दग्गुबाती, रिलीज हुआ द राणा दग्गुबाती शो का ट्रेलर

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (15:12 IST)
साउथ स्टार राणा दग्गुबाती जल्द ही अपना टॉक शो 'द राणा दग्गुबाती' लेकर आ रहे हैं। राणा दग्गुबाती द्वारा बनाई और होस्ट की गई, और स्पिरिट मीडिया के तहत प्रोड्यूस की जाने वाली ये अनस्क्रिप्टेड ओरीजनल सीरीज़ में 8 एपिसोड होंगे। इसमें कई पॉपुलर सेलेब्रिटीज अपनी बेझिजक बातचीत और मजेदार एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेंगे।
 
हाल ही में इस शो का ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह एक अनस्क्रिप्टेड तेलुगु ओरिजिनल सीरीज़ होगी, जिसमें दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, नानी, ऋषभ शेट्टी, सिद्धु जोनालागड्डा और श्री लीला, एस.एस. राजामौली और राम गोपाल वर्मा जैसे मशहूर मेहमान शामिल होंगे। 
 
'द राणा दग्गुबाती' शो का प्रीमियर 23 नवंबर से भारत और दुनिया भर के 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा। हर शनिवार को नए एपिसोड रिलीज़ किए जाएंगे। रोमांचक ट्रेलर राणा दग्गुबाती शो की एक झलक देता है, जो आम चैट शो से अलग है और दर्शकों को उनके पसंदीदा सितारों की जिंदगी की एक दिलचस्प झलक दिखाता है। 
 
दुलकर सलमान के साथ सीक्रेट्स शेयर करने से लेकर, नागा चैतन्य के साथ कारों का मेकओवर करने तक, सिद्धु जोनलागड्डा और श्री लीला के साथ वुड फ्रेंड पिज्जा बनाने से लेकर, राजामौली को उनके आउटडोर शूट पर सरप्राइज करने तक, यह शो और राणा अपने मेहमानों का एक नया साइड दिखाते नजर आने वाले हैं, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है।
 
webdunia
राणा दग्गुबाती, होस्ट, क्रिएटर और एक्सरक्यूटिव प्रोड्यूसर ने कहा, द राणा दग्गुबाती शो कोई आम टॉक शो नहीं है! ये एक मजेदार और इंटरएक्टिव तरीका है जिसमें हम सेलिब्रिटीज की असली और अनफिल्टर्ड ज़िंदगी देखते हैं। मेरा उनके साथ और इंडस्ट्री के साथ जो कनेक्शन है, वो परिवार जैसा है, सिर्फ प्रोफेशनल नहीं। इसी कारण हमारी बातें और जो वक्त हम अपने आम शौक में बिताते हैं, वो बहुत मज़ेदार और नेचुरल होता है। 
 
उन्होंने कहा, ये एक ऐसा स्पेस है जहां सेलिब्रिटीज अपने घर जैसा महसूस करते हैं और अपने असली और कैंडिड सेल्फ हो सकते हैं। शो में, जैसे हम अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में करते हैं, हम क्रिएटिव सहयोग करते हैं, कॉफी पीते हुए या पसंदीदा खाना खाते हुए पुरानी यादें ताज़ा करते हैं, चुटकुले सुनते हैं, और अपने करियर के कुछ ऐसे पलों के पीछे की कहानियाँ शेयर करते हैं, जो शायद दुनिया में सिर्फ कुछ ही लोग जानते हों।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये काली-काली आंखें के कलाकारों ने बताया सीरीज का सीजन 2 आने में क्यों लगा समय