Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जी सिनेमा के साथ मनाइए आजादी का उत्सव, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का होगा टेलीकास्ट

हमें फॉलो करें जी सिनेमा के साथ मनाइए आजादी का उत्सव, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का होगा टेलीकास्ट

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (17:34 IST)
Zee Cinema Azaadi Ka Utsav: स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि एक जज़्बात है, और जी सिनेमा इसे बखूबी महसूस करता है। इस साल इस जश्न का उत्साह दोगुना करते हुए यह चैनल शनिवार 12 अगस्त से नॉन-स्टॉप ब्लॉकबस्टर फिल्में दिखाने जा रहा है। इंडिपेंडेंस डे पर फिल्मों के प्रीमियर्स का डबल धमाका होगा, जिसमें दोपहर 1 बजे मास महाराजा - रवि तेजा की ‘रावणासुर’ और रात 8 बजे बेहद टैलेंटेड बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की फिल्म ‘छत्रपति’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर्स होंगे।
 
इस जश्न की शुरुआत होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के साथ - एक ऐसी फिल्म जिसने दुनिया के मंच पर भारतीय सिनेमा की शान बढ़ाई और हर भारतीय को गर्व से भर दिया। राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारों से सजी यह भव्य फिल्म 12 अगस्त को रात 8 बजे दिखाई जाएगी। 
 
webdunia
इसके बाद 13 अगस्त को रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर दस्तक देगी फिल्म ‘अखंडा’, जो हमें बहादुरी और जांबाज़ी के शानदार सफर पर ले जाएगी। 14 अगस्त को इस चैनल पर आएगी रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’, जो देश की रक्षा की खातिर आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी जंग से सराबोर होगी।    
 
'इस दुनिया में अगर कोई मुझे रोकने वाला शख्स मौजूद है, तो वो मैं हूं...' बेमिसाल मास महाराजा रवि तेजा के इस डायलॉग में समाया है उनके किरदार का दम और दर्शकों पर उनकी मजबूत पकड़! 15 अगस्त को दोपहर 1 बजे जोरदार नज़ारों, जानदार कहानी और जबर्दस्त एक्शन से भरपूर फैंटेसी एक्शन फिल्म ‘रावणासुर’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा। उसी दिन रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर फिल्म 'छत्रपति' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भी होगा, जो धमाकेदार एक्शन, दमदार डायलॉग्स और जोरदार अदाकारी के साथ आपकी फैमिली वॉच-लिस्ट में जान डाल देगी। 
 
प्रीमियर्स के इस डबल धमाके के अलावा 15 अगस्त का दिन 'बिग धमाका' और 'आचार्य' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से खचाखच भरा होगा। इसी दिन फिल्म 'गदर - एक प्रेम कथा' का भी स्पेशल शो होगा, जो दर्शकों के दिलों दिमाग में एक बार फिर वही जादू जगा देगा। इसके बाद 16 अगस्त को थैंक गॉड, कार्तिकेय 2, वलिमई और बिंबिसारा जैसी फिल्मों के साथ यह जश्न जारी रहेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडियाज बेस्ट डांसर 3 : अपने माता-पिता को सपोर्ट सिस्टम मानते हैं अभिषेक बच्चन