Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बागी 2 में अपने धमाकेदार एक्शन सीन का खुलासा कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ

हमें फॉलो करें बागी 2 में अपने धमाकेदार एक्शन सीन का खुलासा कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ जितना अपने डांस और बॉडी को लेकर फेमस हैं उतने ही वे डेडिकेशन को लेकर भी मेकर्स की पसंद हैं। फिल्म 'हीरोपंती' और 'बागी' में उनकी एक्शन परफॉर्मेंस देखकर हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा था। मेकर्स को पूरा विश्वास था कि टाइगर 'बागी 2' में इससे कहीं बेहतर एक्शन करने में सक्षम हैं और टाइगर उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे। 
 
जब से फिल्म 'बागी 2' का ट्रेलर आया है दर्शक इसके एक्शन सीन्स को देखकर बहुत उत्सुक हो रहे हैं। अलग ही लेवल का एक्शन फिल्म में दिखाया जाना है। ट्रेलर में तो सिर्फ 25 प्रतिशत ही एक्शन है, यह जानकर दर्शक चौंक रहे हैं कि आखिर फिल्म में कितना धमाका होगा। हालांकि टाइगर ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। वे एक मार्शल आर्ट एक्सपर्ट भी हैं। 
 
बागी 2 के निर्माताओं ने वादा किया था कि इस बार उनकी फिल्म का एक्शन लेवल अलग मुकाम पर होगा। इसे पूरा करने के लिए टाइगर ने एक्शन में प्रैक्टिस करने के साथ ही मार्शल आर्ट्स के भी कई फॉर्म्स सीखे। टाइगर ने इस बारे में बताते हुए कहा कि कैरेक्टर की डिमांड के हिसाब से मुझे फिज़िकली भी बहुत फिट और मसक्युलर रहना था। इसलिए मैंने मार्शल आर्ट के कई फॉर्म्स सीखे। मैं कई वर्कशॉप्स में गया, मेरी टीम और फाइट मास्टर्स के साथ मार्शल आर्ट्स और जिम्नास्टिक की ट्रेनिंग ली। 
 
टीम के बारे में बताते हुए टाइगर ने कहा कि हमारी टीम बहुत शानदार थी। अहमद सर जो ऑलराउंडर हैं, उन्होंने डायरेक्शन से लेकर एक्टिंग तक में काम किया और उन्होंने ही एक्शन कोरियोग्राफी भी की। अहमद खान ने टाइगर की तारीफ करते हुए कहा कि जब मेरे पास टाइगर है, तो डरने की कोई बात नहीं है। 
 
टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक्शन सिक्वेन्स के बारे में बताया कि मेरे जीवन का यह सबसे चुनौतीपूर्ण एक्शन शेड्यूल था। हर बार मुझे पांच-दस छलांगे लगानी थी। बारिश के पहले जल्दी में शॉट देना होता था। ठंडा मौसम होने से मेरी बॉडी भी ठंडी हो जाती थी। ऐसे में सूरज आने पर शूट पर जाने से पहले मुझे अपनी बॉडी फिर से वॉर्मअप करना पड़ती थी। यह काफी चैलेंज़िंग था। क्लाइमेक्स के 15-16 मिनट पूरे एक्शन से भरे हुए हैं। 

 
टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर स्टारर फिल्म 'बागी 2' साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्युस की और अहमद खान ने इसे निर्देशित किया। साजिद ने फिल्म के तीसरे भाग यानी 'बागी 3' का भी अनाउंसमेंट कर दिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैल्यूट के लिए आमिर खान की रिसर्च का फायदा उठाना चाहते हैं शाहरुख