Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में करेगी धमाका

Advertiesment
हमें फॉलो करें tiger shroff
, सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (13:03 IST)
कोरोना के प्रकोप के बाद देश में सिनेमाघर खुलते ही कई फिल्मों की रिलीज डेट सामने आने लगी है। बीते दिनों सूर्यवंशी, 83, आदिपुरुष, रक्षाबंधन, शमशेरा और जयेशभाई जोरदार जैसी कई फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। 

 
वहीं अब टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गणपत' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। मेकर्स ने एक वीडियो जारी कर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म 'गणपथ' 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज़ होने जा रही है।
 
इस फिल्म विकास बहल द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन लीड रोल में दिखेंगी। टाइगर और कृति की जोड़ी पहले हीरोपंती में भी नजर आ चुकी है और दोनों को ऑन स्क्रीन काफी पसंद भी किया गया था।
 
'गणपत' के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी हैं। यह फिल्‍म दो पार्ट में बनी है। टाइगर श्रॉफ इन दिनों कई फिल्मों में व्यस्त हैं। वह बागी 4, रैंबो और हीरोपंती 2 में भी नजर आएंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद आरती सिंह ने अपने फ्यूचर के बारें में सोचना कर दिया बंद, कही यह बात