Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' की रिलीज डेट आई सामने, सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' की रिलीज डेट आई सामने, सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल
, शनिवार, 21 अगस्त 2021 (15:24 IST)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' पिछले काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन नजर आने वाली हैं। फिल्म गणपत का निर्देशन विकास बहल करेंगे। इस एक्शन थ्रिलर को वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, विकास बहल और जैकी भगनानी प्रोड्यूस करेंगे।

 
वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। टाइगर श्रॉफ ने फिल्म का एक टीजर शेयर कर इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया है। टीजर में टाइगर बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि 'अपुन के दो ही बाप हैं, एक गॉड और दूसरी जनता, दोनों ने बोला आने को... तो अपुन आ रहा है।'
 
इस टीजर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, 'उसकी हटेगी तो सबकी फटेगी, आ रेला है गणपत, तैयार रहना। गणपत 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म की कहानी बॉक्सिंग रिंग के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म में टाइगर बॉक्सर बने हैं। 'गणपत' दो भागों में बनेगी। फिल्म का नाम 'गणपत' इसलिए रखा गया है क्योंकि बॉक्सर बने टाइगर फिल्म में गणपति के भक्त बताए गए हैं। फिल्म में टाइगर धांसू एक्शन करते दिखेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्‍ट्र के टॉप 10 टूरिस्ट स्पॉट