Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

’हीरोपंती 2' के पहले गाने 'दफा कर' का टीजर रिलीज, दिखी टाइगर श्रॉफ-तारा सुतारिया की शानदार केमिस्ट्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें ’हीरोपंती 2' के पहले गाने 'दफा कर' का टीजर रिलीज, दिखी टाइगर श्रॉफ-तारा सुतारिया की शानदार केमिस्ट्री
, शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (18:08 IST)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ एक बार फिर पर्दे पर हीरोपंती दिखाने के लिए तैयार है। टाइगर की फिल्म 'हीरोपंती 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब फिल्म के पहले गाने 'दफा कर' का टीजर रिलीज हो गया है।

 
इस गाने में शानदार ऑन-स्क्रीन जोड़ी टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया को उनके बेस्ट स्टाइलिश अवतार में देखा जाएगा। इसको महबूब कोतवाल द्वारा लिखा गया है और मेन एक्टर्स के साथ डांसर्स की एक लंबी चौड़ी फौज की खासियत वाले इस गाने को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है, जो देखने में बहुत ही कलरफुल, वाइब्रेंट और आकर्षक है।
 
जब से गाने का टीजर सामने आया है, टाइगर और तारा के प्रशंसक इसके कैची ट्यून और उनकी सिज़लिंग केमिस्ट्री के बारे में बात करते नही थक रहे हैं और तो और वो अब इस एक्शन फिल्म से पूरा गाना देखने का इंतजार कर रहे हैं, जो कल यानि 26 मार्च को दोपहर 1 बजे रिलीज किया जाएगा।
 
'हीरोपंती 2' का ट्रेलर एक्शन और रोमांस की एक हाई वोल्टेज कहानी पेश करता है। दमदार परफॉर्मेंस के साथ, ट्रेलर में बेहतरीन एक्शन, बबलू के रूप में टाइगर श्रॉफ का प्रभावशाली अवतार, इनाया के रूप में हॉट तारा सुतारिया और लैला के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का टॉप क्लास एक्ट है।
 
बात जब एक्शन एंटरटेनर शैली की हो तो पावर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, निर्देशक अहमद खान और भारत के सबसे कम उम्र के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की इस तिगड़ी ने समय समय पर साबित किया है कि इनसे बेहतर और कोई हो ही नहीं सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि 'हीरोपंती 2' शानदार निर्माता-अभिनेता- साजिद और टाइगर की यह एक साथ पांचवी सफल फिल्म है।
 
रजत अरोड़ा द्वारा लिखे और ए आर रहमान द्वारा दी गई म्यूजिक वाली, साजिद नाडियाडवाला की 'हीरोपंती 2' को अहमद खान द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जिन्होंने टाइगर की आखिरी रिलीज 'बागी  3' का भी निर्देशन किया था। ऐसे में अब बात करें 'हीरोपंती 2' की तो यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' का पहला गाना 'मचा मचा रे' हुआ रिलीज