Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बागी 4 को लेकर टाइगर श्रॉफ ने दिए संकेत

हमें फॉलो करें बागी 4 को लेकर टाइगर श्रॉफ ने दिए संकेत
, शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (10:49 IST)
भले ही बागी 3 को ज्यादा पसंद नहीं किया गया, लेकिन यह बात तय थी कि फिल्म 125 से 150 करोड़ के बीच का बिज़नेस करती, लेकिन रास्ते में कोविड 19 आ गया और सिनेमाघरों में ताले लगे। इस वजह से बागी 3 की यात्रा असमय ही समाप्त हो गई। 
 
वैसे बागी सीरिज को पसंद करने वालों ने दिल खोल कर फिल्म का स्वागत किया और अकेले टाइगर को एक देश के खिलाफ लड़ते देखना उनके लिए रोमांचकारी अनुभव रहा। 
 
टाइगर भी दु:खी हैं कि उनकी फिल्म को अचानक सिनेमाघरों से उतारना पड़ा। प्रशंसकों के मैसेजेस उन्हें मिल रहे हैं जो बागी 3 नहीं देख पाए हैं। 
 
फिल्म के निर्माता असमंजस में है कि फिल्म को फिर से सिनेमाघर में लगाया जाए या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाए। 
 
यह बात तय नहीं है कि कब सिनेमाघर खुलेंगे। खुलेंगे तो दर्शक सिनेमाघर में जाएंगे या नहीं? इसलिए इस बात की संभावना ज्यादा है कि फिल्म जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। 
 
एक इंटरव्यू में टाइगर ने बताया कि फिलहाल वे इस बात में व्यस्त हैं कि बागी 3 उन लोगों तक पहुंचे जो देखना चाहते हैं। 
 
उन्होंने साथ ही यह भी संकेत दिया कि जल्दी ही बागी 4 की भी घोषणा की जाएगी। बागी 4 जरूर बनेगी। 
 
 
अपने छोटे से करियर में टाइगर ने एक सफल फ्रेंचाइज़ का हिस्सा बन कर सभी को चौंका दिया है। टाइगर ने एक्शन स्टार के रूप में अपनी इमेज बनाई है और देश के भीतरी इलाकों तक उनकी पैठ है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

lockdown husband wife joke : बेकार के खर्चे किसके,खतरनाक है जोक