Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‘अंग्रेजी मीडियम’ के बाद ‘बागी 3’ होगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज

हमें फॉलो करें ‘अंग्रेजी मीडियम’ के बाद ‘बागी 3’ होगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज
, मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (14:29 IST)
टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 3’ 6 मार्च को रिलीज हुई। वहीं, फिल्म रिलीज के एक हफ्ते बाद ही कई राज्यों में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए थिएटर्स बंद कर दिए गए जिसके कारण फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑस कलेक्शन नहीं कर पाई। फिर पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया। इसके बाद माना जा रहा था कि स्थिति सामान्य होने के बाद फिल्म को दोबारा रिलीज किया जा सकता है।

हालांकि, मेकर्स ने अब साफ कर दिया है कि फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। मेकर्स इसे मई या जून में डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें सिनेमाघर के जल्दी खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

देश में कोरोना वायरस के वर्तमान हालात को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन को बढ़ाने के संकेत दिए हैं। यदि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाता है, तो थिएटर्स बंद ही रहेंगे।
 

इस बीच, इरफान खान की कमबैक फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’, जो थिएटर्स के बंद होने के एक दिन पहले यानी 13 मार्च को रिलीज हुई थी, को भी 6 अप्रैल को डिजीटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है।

अहमद खान के निर्देशन में बनी ‘बागी 3’ में टाइगर श्रॉफ के अलावा श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

78 के हुए जीतेन्द्र... हेमा मालिनी से क्यों नहीं हुई शादी?