Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' का नया गाना 'जय गणेशा' रिलीज

हमें फॉलो करें टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' का नया गाना 'जय गणेशा' रिलीज

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (14:20 IST)
Jai Ganesha Song: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपत : ए हीरो इज बॉर्न' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कृति सेनन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों 'गणपत' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
 
अब मेकर्स ने 'गणपत' का गाना 'जय गणेशा' रिलीज कर दिया है। यह गाना विशाल द्वारा गाया और कंपोज किया गया है। इस गाने को अक्षय त्रिपाठी ने लिखा है। यह सॉन्ग भगवान गणेश के ऊपर फिल्माया गया हैं।
 
इस गाने में टाइगर श्रॉफ भगवान गणेश की आराधना करते नजर आ रहे हैं। अनबिटेबल एनर्जी के साथ टाइगर श्रॉफ का डांस और उत्साहित भक्ति गीत दर्शकों के दिल में अगल छाप छोड़ने की गारंटी देता है।
 
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'गणपत' भारत की पहली डायस्टोपियन एक्शन थ्रिलर है. यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम समेत पांच भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म में पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. फिल्म 'गणपत' दशहरे के मौके पर 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
 
गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित 'गणपत' का निर्माण वाशु भगनानील जैकी भगनानी, दीपशिखा देखमुख और विकास बहल द्वारा किया गया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'चंदू चैंपियन' का नया पोस्टर रिलीज, कार्तिक आर्यन ने किया 8 मिनट लंबा सिंगल शॉट वॉर सीक्वेंस शूट