Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टाइगर श्रॉफ से वर्जिनिटी को लेकर पूछा सवाल, एक्टर बोले- सलमान खान की तरह...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tiger Shroff
, सोमवार, 2 अगस्त 2021 (17:57 IST)
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो 'पिंच' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस शो का दूसरा सीजन शुरू हुआ है। उनके इस शो में कई सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर बड़े खुलासे करते नजर आते हैं।

 
अरबाज खान के शो 'पिंच' में मशहूर हस्तियां ट्रोल्स, साइबर-बदमाशी का सामना करने और उनके मुकाबला करने के तंत्र के बारे में बात करती है। इस शो में जल्द ही बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं। हाल ही में शो का टीजर सामने आया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ ट्रोर्ल्स और हेटर्स के बारे में अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। 
 
शो के दौरान टाइगर श्रॉफ ने यूजर्स द्वारा पूछे गए वर्जिनिटी के सवाल का भी दिलचस्प जवाब दिया। ये सवाल टाइगर श्रॉफ के फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए पूछे थे। एक फैन जानना चाहता था कि टाइगर श्रॉफ वर्जिन हैं या नहीं? 
 
एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, 'देखो मैं सलमान भाईजान की तरह वर्जिन हूं।' गौरतलब है कि सलमान खान ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कहा था कि वो वर्जिन हैं। 
 
शो के प्रोमो में टाइगर श्रॉफ उनके करियर के शुरुआती दिनों का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें हेट कमेंट्स देते थे। टाइगर ने कहा, मेरी फिल्म की रिलीज से पहले मुझे बहुत ट्रोल किया जाता था। लोग मेरे लुक्स को लेकर मजाक उड़ाते थे। वो बोलते थे ये हीरो है या हीरोइन है? लोगों ने कहा ये तो जग्गू दादा का बेटा नहीं लगता।
 
बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिलेशनशिप की खबरें हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। दोनों साथ में कई बार स्पॉट होते रहते हैं, हालांकि टाइगर या दिशा ने अपने रिश्ते को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया है। टाइगर जल्द ही हीरोपंती 2 में नजर आने वाले हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन में खराब हो गई थीं इस एक्ट्रेस की आर्थिक हालत, बेचना पड़ी राखी