हीरोपंती और बागी जैसी हिट फिल्म देने वाले टाइगर श्रॉफ को अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म मिल गई है। वे रेम्बो के इंडियन रिमेक में अभिनय करेंगे। इस फिल्म के जरिये टाइगर लंबी छलांग लगा सकते हैं। इस रिमेक को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेंगे जिनकी पिछली फिल्म 'बैंग बैंग' थी। फिल्म की शूटिंग फरवरी 2018 से शुरू होगी और 2018 के अंत तक इसे रिलीज किया जा सकता है।
इस बड़े बजट की फिल्म में दिखाया जाएगा कि भारतीय सशस्त्र बल की एक गुप्त इकाई का आखिरी सदस्य अपने देश में एक छल युद्ध का पता लगाने के लिए भारत लौटता है। खतरनाक जंगल और जमे हुए पहाड़ों पर वह तबाही और विनाश को उखाड़ फेंकता है। वह एक न रूकने वाली मशीन बन जाता है और इसी का प्रशिक्षण उसे मिला है।
सिद्धार्थ आनंद कहते हैं 'रेम्बो मेरी पीढ़ी के लिए आइकॉनिक एक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्म है। मैं सिल्वेस्टर स्टेलॉन की फिल्में देखते हुए बढ़ा हुआ हूं। तब भारतीय फिल्मों में इस तरह के एक्शन किरदार नहीं हुआ करते थे। टाइगर को इस रोल में पेश करने के लिए यह उपयुक्त समय है। मैं टाइगर के साथ काम करने के लिए अपने आपको रोक नहीं पा रहा हूं। उनमें अगला एक्शन हीरो बनने के सारे गुण हैं।'
रेम्बो सीरिज की पहली फिल्म 1982 में बनी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इसके बाद वर्ष 2008 तक इस सीरिज की फिल्में बनती रही।