अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने सौ करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है और असफलता से जूझ रहे बॉलीवुड के लिए राहत बन कर आई है। इस फिल्म में खुले में शौचालय और शौचालय में शौच नहीं करने की मानसिकता को उठाया गया है। एक तरह से प्रधानमंत्री के स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाया गया है।
लेकिन लगता है कि कुछ लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें समुंदर किनारे एक व्यक्ति खुले में शौच कर रहा है। ट्विंकल खन्ना ने लिखा है कि टॉयलेट एक प्रेम कथा पार्ट टू का यह पहला सीन है।
ट्विंकल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि यहां से सात-आठ मिनट की दूरी पर सार्वजनिक शौचालय है। यह व्यक्ति वहां जा सकता था, लेकिन वह तो समुंदर किनारे ही हल्का हो रहा है।