Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टॉप गन फेम वैल किल्मर का निधन, 65 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hollywood actor dies

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (12:12 IST)
हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज एक्टर वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें टॉप गन, बैटमैन फॉरएवर और टॉम्बस्टोन जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता था। किल्मर लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। 
 
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वैल किल्मर की बेटी मर्सिडीज किल्मर ने अपने पिता की मौत की वजह निमोनिया को बताया है। निमधन के वक्त किल्मर लॉस एंजिल्स में मौजूद थे। 
 
वैल किल्मर को 2014-15 में गले के कैंसर का पता चला था। इस बीमारी के चलते उनकी आवाज़ पर गहरा असर पड़ा, जिसके कारण बोलने में कठिनाई होने लगी। किल्मर ने 2021 में आई अपनी डॉक्यूमेंट्री Val में अपनी कैंसर जर्नी और करियर के संघर्षों के बारे में बताया था।
 
वैल किल्मर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म 'टॉप सीक्रेट' से की थी। लेकिन उन्हें लोकप्रियता 1986 में रिलीज 'टॉप गन' से मिली थी। 2000 के दशक में वैल किल्मर ने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया। किल्मर ने 2022 में टॉप गन: मेवरिक में अपनी आइकॉनिक ‘आइसमैन’ की भूमिका को दोहराया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या विदेशी फिल्म की कॉपी है लापता लेडीज? यूजर्स बोले- किरण राव ने बुर्के किया घूंघट से रिप्लेस