Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉक्स ऑफिस पर कैसी है टोटल धमाल की शुरुआत?

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉक्स ऑफिस पर कैसी है टोटल धमाल की शुरुआत?
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित धमाल सीरिज की फिल्में सफल रही हैं। धमाल और डबल धमाल के बाद वे टोटल धमाल लेकर सामने आए हैं। इस फिल्म को भारत में 3700 और विदेश में 786 स्क्रीन्स मिले हैं। 
 
फिल्म में इस बार अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों को भी जोड़ा गया है और यह इस सीरिज की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म का कुल बजट 100 करोड़ रुपये है और यह ओवर बजट का शिकार हो गई है।


फिल्म के ट्रेलर को लेकर रिस्पांस मिक्स था, लेकिन फिल्म की ओपनिंग शानदार है। सुबह के शो में अच्छे खासे दर्शक नजर आए। सिंगल स्क्रीन में भी फिल्म ने अच्‍छी शुरुआत की है। शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ जाएगी क्योंकि धमाल सीरिज को फैमिली एंटरटेनर माना जाता है। यदि परिवार का साथ इस फिल्म को मिलता है तो यह बड़ी हिट हो सकती है।
 
दर्शकों की प्रतिक्रिया फिल्म को लेकर सकारात्मक है क्योंकि इस तरह की फिल्म देखने के पहले ही वे इस बात के लिए तैयार रहते हैं कि धमाल सीरिज में दिमाग खर्च करने की जरूरत नहीं है और इसे मौज-मस्ती के लिए देखना है। इंद्र कुमार की यह फिल्म धमाल की टक्कर की तो नहीं है, लेकिन इसमें इतना मसाला जरूर है कि इसकी टारगेट ऑडियंस खुश रह सके। 


 
जहां तक पहले दिन के कलेक्शन का सवाल है तो यह 13 करोड़ के आसपास रह सकता है। अभी परीक्षाओं का मौसम है। यदि टोटल धमाल गर्मियों की छुट्टी में रिलीज होती तो इसे ज्यादा दर्शक मिलते। 
 
फिल्म सौ करोड़ रुपये में तैयार हुई है जिसमें से 70 करोड़ रुपये विभिन्न राइट्स को बेचकर वसूल हो चुके हैं। 60 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर ही फिल्म सुरक्षित हो जाएगी जिसकी पूरी उम्मीद है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय कुमार की 'केसरी' से 'मर्द को दर्द नहीं होता' की बॉक्स ऑफिस पर होगी भिड़ंत, अभिमन्यु दसानी उत्साहित