Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तुलसी कुमार और किडी का फ्यूजन ट्रैक 'शटअप' हुआ रिलीज

हमें फॉलो करें तुलसी कुमार और किडी का फ्यूजन ट्रैक 'शटअप' हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, रविवार, 18 दिसंबर 2022 (15:11 IST)
टी-सीरीज ने तुलसी कुमार और किडी का फ्यूजन ट्रैक 'शटअप' रिलीज कर दिया है। इस गाने को जैक नाइट और साउंडमैनलोस के साथ तनिष्क बागची द्वारा कंपोज किया गया हैं, जबकि गाने के लिरिक्स किडी और भृगु पाराशर द्वारा लिखे गए हैं।

 
आदिल शेख द्वारा निर्देशित इस गाने को केरल की खूबसूरत लोकेशन्स में शूट किया गया है। गाने को लेकर तुलसी कुमार ने कहा, शटअप वास्तव में एक प्यारा सफर रहा है। इस गाने के लिए किडी और मेरे विचार मिलने से लेकर इसकी शूटिंग तक सब कुछ एक सपने जैसा लगता है। 
 
उन्होंने कहा, किडी और मैं पूरी तरह से अलग कल्चर से आते हैं और म्यूजिक ही एक ऐसा जरिया है जिसने हमें जोड़े रखा है। वह एक हीरा है, इस वीडियो को शूट करने की प्रक्रिया एक एडवेंचर की तरह थी क्योंकि हमने सचमुच 2 दिनों में वीडियो शूट किया जिसके लिए पूरा अनुभव एक रोलरकोस्टर की तरह महसूस हुआ और किडी के साथ यह एक मजेदार सफर बन गया। 
 
तुलसी कुमार ने कहा, इस गाने को बहुत प्यार और जुनून के साथ बनाया गया है, हम वास्तव में उम्मीद करते हैं कि इसके इंडियन वर्जन को भी ओरिजनल की तरह ही लोगों का बहुत सारा प्यार और तारीफ मिले।
 
किडी ने कहा, तुलसी कुमार टैलेंट की खान हैं और जब मुझे पहली बार 'टच इट' को फिर से बनाने का विचार आया तो मैं पूरी तरह से दंग रह गया। तुलसी के सहयोग से इंडियन वर्जन 'शट अप' ने मुझे पूरी तरह से उत्साहित कर दिया क्योंकि ये पूरा गाना भारत के अलग अलग रंगो को दर्शता है। 
 
उन्होंने कहा, यह न केवल सुनने में अच्छा लगता है, बल्कि इसने वीडियो को भी ग्रैंड बना दिया। भारतीय सार को सही मायनों में कैप्चर करते हुए, मुझे उम्मीद है कि दर्शक पिछले वाले की ही तरह इस वर्जन पर भी अपना खूब प्यार लुटाएंगे।
 
कंपोजर तनिष्क बागची ने कहा, शट अप इस बात का सुबूत है कि म्यूजिक एक यूनिवर्सल भाषा है। दो संस्कृतियों, दो अलग-अलग शैलियों को एक साथ लाना एक अच्छा अनुभव था। यहां तक कि म्यूजिक वीडियो भी प्यारा है और तुलसी कुमार और किडी दोनों ने इस जोशिले गाने के लिए शानदार काम किया।
Edited By : Ankit Piplodiya


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पत्रकार बनना चाहती थीं 'भोली पंजाबन', फिर यूं एक्ट्रेस बनीं ऋचा चड्ढा