Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस : शीजान खान को कोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका खारिज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tunisha Sharma Suicide Case

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (16:58 IST)
तुनिषा शर्मा ने 24 को टीवी शो 'अली बाबा' के सेट पर अपने को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी मां वनिता शर्मा ने शीजान खान पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे।
 
शीजान खान इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं। शीजान खान ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी। जिसपर 13 जनवरी को फैसला आ गया है। शीजान खान की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है। 
 
कोर्ट का मानना है कि ब्रेकअप के बाद तुनिषा डिप्रेशन में थीं। सुसाइड से पहले एक्ट्रेस शीजान के कमरे में ही थी। अगर इन्वेस्टिगेशन की इस स्टेज पर जमानत दे दी जाती है तो केस काफी प्रभावित हो सकता है। इन तमाम परिस्थितियों को इन्वेस्टिगेट करने की जरूरत है।
 
खबरों के अनुसार अब शीजान खान के वकील मंगलवार को हाई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी देंगे। वहीं शीजान की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद तुनिषा के परिवार ने वसई विरार सीधी मधुकर पांडे के साथ मुलाकात करके उन्हें पत्र दिया है। इस पत्र में शीजान खान की मां को भी आरोपी बनाने की मांग की गई है। कमिश्नर ने वालीव पुलिस को शीजान की मां के खिलाफ दी गई शिकायत पर जांच करने के आदेश दिए हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्टर ही नहीं सिंगर भी हैं जतिन अरोड़ा, 'तेरी मेरी डोरियां' में अपनी शानदार आवाज से फैंस को किया इम्प्रेस