Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्ट्रेस ने वजन कम कराने के लिए लिया सर्जरी का सहारा, 21 की उम्र में हो गई मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक्ट्रेस ने वजन कम कराने के लिए लिया सर्जरी का सहारा, 21 की उम्र में हो गई मौत
, मंगलवार, 17 मई 2022 (15:07 IST)
कलाकार अपने वजन को लेकर कुछ ज्यादा ही सजग रहने लगे हैं और इसके लिए सर्जरी का या कठोर डाइट का भी सहारा लेते हैं। कई बार बात बिगड़ जाती है। अतीत में भी कुछ कलाकार इस कारण मौ‍त का शिकार हुए हैं और ताजा मामला फेमस कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज का है जिनका बेंगलुरु के एक अस्पताल में 21 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने वजन कम कराने के लिए सर्जरी (fat-free plastic surgery) करवाई थी। सर्जरी में हुई गलती के कारण दूसरे दिन ही उन्हें फेफड़ों में परेशानी हुई और मौत हो गई। 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार चेतना ने बिना अपने माता-पिता को बताए वजन कम कराने की सर्जरी हेतु एक अस्पताल में भर्ती हो गईं। सर्जरी के बाद परेशानी होने लगी। उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा होने लगा। हालत जब चिंताजनक हो गई तो उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कहा गया। जब दूसरे अस्पताल में चेतना को ले जाया गया तो वहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 
चेतना ने कुछ टीवी शोज के जरिये पहचान बनाई थी। उन्हें कहा गया कि वे मोटी दिख रही हैं तो वजन कम करने के लिए चेतना ने सर्जरी का सहारा लिया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' में 50000 से ज्यादा कॉस्ट्यूम्स और 500 से ज्यादा पगड़ी का किया उपयोग