Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीवी एक्ट्रेस का वॉट्सएप अकाउंट हुआ हैक, वीडियो कॉल कर हैकर्स कर रहा अश्लील हरकत

हमें फॉलो करें टीवी एक्ट्रेस का वॉट्सएप अकाउंट हुआ हैक, वीडियो कॉल कर हैकर्स कर रहा अश्लील हरकत
, सोमवार, 4 नवंबर 2019 (12:35 IST)
Photo : Instagram
अक्‍सर सेलीब्रिटीज के फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम हैक होने की खबरें सामने आते रहती है। लेकिन शायद यह पहला मामला है जब एक टीवी एक्ट्रेस का वॉट्सएप अकाउंट ही हैक हो गया है।

टीवी सीरियल 'पहरेदार पिया की' की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का वॉट्सएप अकाउंट हैक हो गया है। तेजस्वी का कहना है कि उनके वॉट्सएप से अश्लील वीडियोज शेयर किए जा रहे है।
webdunia
Photo : Instagram
तेजस्वी प्रकाश ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 'एक शख्स ने मेरा फोन हैक कर लिया था। वह मेरे फोन में सेव कॉन्टैक्ट्स से चैट कर रहा था। वह बहुत ही फ्रेंडली टोन में बात कर रहा था और उन्हें लिंक भेजकर कोड मांग रहा था।'
तेजस्वी ने कहा कि 'चूंकि सभी को लग रहा था कि मैसेज मैंने किया है तो जैसे ही मेरे कॉन्टेक्ट्स में शामिल लोग वो कोड वापस करते तो आरोपी शख्स उन्हें वीडियो कॉल करता। वहीं वीडियो कॉल पिक करने पर एक शख्स अश्लील हरकत करता नजर आता।'
webdunia
Photo : Instagram
तेजस्वी ने बताया कि, जब मैं कलर्स के लिए एक स्पेशल एपिसोड शूटिंग कर रही थीं। अचानक से मुझे एक वीडियो कॉल आया। मैं जब उसे रिसीव किया तो एक अश्लील वीडियो सामने थी। मैं ये देखकर सन्न हो गई थीं। मेरे आस-पास कई लोग थे।

तेजस्वी से पूछा गया कि क्या अपने दोस्तों से पूछा कि उन्हें ये अश्लील वीडियो कॉल आए हैं? तेजस्वी ने कहा- मुझे करिश्मा तन्ना, तान्या शर्मा और दूसरी एक्ट्रेस ने इस बारे में शिकायत की। मुझे इस बात का डर लग रहा है कि इस घटना के बाद वे लोग क्या सोच रहे होंगे जो मुझे अच्छी तरह से नहीं जानते हैं।
webdunia
Photo : Instagram
बता दें तेजस्वी ने सायबर सेल को इस विषय में फोन किया था, जिन्‍होंने उन्‍हें नजदीकी पुलिस स्‍टेशन में शिकायत करने की बात कही है। तेजस्वी जल्‍द ही ऐसा करने वाली हैं। तेजस्वी के साथ ही सीरियल 'कर्ण संगिनी' के उनके को-एक्‍टर आशिम गुलाटी का भी वॉट्सएप अकाउंट हैक हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Housefull 4 का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी, 200 करोड़ की ओर