Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेरी पारिवारिक के तीसरे एपिसोड को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही कर रहा #2 पर ट्रेंड

शो पहले और दूसरे एपिसोड को भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेरी पारिवारिक के तीसरे एपिसोड को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही कर रहा #2 पर ट्रेंड

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (17:44 IST)
Very Parivarik Episode 3: TVF (द वायरल फीवर) ने हमेशा ही बढ़िया और रिलेटबल कंटेंट दर्शकों के सामने लाया है। वह अब अपने पहले वीकली डेली, 'वेरी पारिवारिक', लेकर आए हैं। इसके रिलीज के साथ ही इसे हर जगह से खूब प्यार मिल रहा है। इस वीकली डेली के पहले और दूसरे एपिसोड को सभी ने बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।
 
अब तीसरा एपिसोड भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इतना ही नहीं यह सिर्फ अपने रिलीज के 7 घंटे में यूट्यूब पर नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है। दर्शक TVF के वेरी पारिवारिक पर खूब प्यार लूटा रही है। शो एक आज के मॉडर्न डे कपल की कहानी है, जो अपने पैरेंट्स के साथ एडजस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। 
ऐसे में इसके पहले और दूसरे एपिसोड की शानदार सफलता के बाद, तीसरे एपिसोड "रिलेशनशिप: द रिश्ते" को अब हर कोने से प्यार मिल रहा है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर इस नए सफर को शेयर किया है और कैप्शन ने लिखा, #VeryParivarik EP3 पड़ोस वाली आंटी जी की गॉसिप से भी ज्यादा तेजी से ट्रेंड कर रहा है! 
TVF नई और बड़ी कहानियों का भी एक्सपेरिमेंट कर रहा है। हाल ही में, उन्होंने 'द ग्रेट इंडियन कोड' नाम की नई सीरीज का ऐलान किया है, जिसकी कहानी 70 और 80 के दशक के भारत की आईटी क्रांति पर सेट है। एक और दिलचस्प कहानी के साथ, यह उनका सबसे महंगा शो लग रहा है।
 
बता दें कि TVF के पास 2024 में रिलीज़ होने के लिए एक दिलचस्प शो हैं। रोमांचक बात यह है कि दर्शकों को सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले शो पंचायत, कोटा फ़ैक्टरी और गुल्लक के अगले सीज़न भी देखने को मिलने वाले हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फरदीन खान बने वली मोहम्मद, जुल्फिकार का रोल करेंगे शेखर सुमन, हीरामंडी के नवाबों का फर्स्ट लुक आउट