Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 8 April 2025
webdunia

ट्विंकल खन्ना नहीं चाहती अक्षय कुमार करें दूसरी शादी, पति को दी जहरीली घास खाने की सलाह!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Twinkle Khanna

WD Entertainment Desk

, रविवार, 11 अगस्त 2024 (16:53 IST)
Twinkle Khanna: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं। दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आती है। अक्षय और ट्विंकल ने साल 2001 में शादी रचाई थीं। अक्षय से शादी के बाद ट्विंकल फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी है। अब वह एक राइटर बन चुकी हैं। 
 
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक आर्टिकल में अक्षय कुमार की दूसरी शादी को लेकर बात की। ट्विंकल ने बताया कि उन्होंने अक्षय को चेतावनी दी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के नए कॉलम में ट्विंकल ने लिखा, उस शाम कैंप में वापस जाते समय, गाइड ने टिक-टिक नाम के पक्षियों के जोड़े की ओर इशारा किया।
 
webdunia
उन्होंने लिखा, ये एक-दूसरे के लिए इतने समर्पित हैं कि जब एक मर जाता है, तो दूसरा कभी-कभी जहरीली घास खाकर खुद को मार लेता है। मैंने अपने पति अक्षय से कहा, 'अच्छा (सुनो), अगर मैं पहले मर जाती हूं तो बेहतर होगा कि तुम भी जहरीली घास खा लेना। अगर मैं तुम्हारी दूसरी पत्नी को मेरे हैंडबैग के साथ देखा तो मैं प्रॉमिस करती हूं कि मैं आकर परेशान करूंगी।'
 
ट्विंकल ने बताया उन्होंने जब यह सब कहा, तो अक्षय ने इसके जवाब में कहा, 'मैं अभी वह जहरीली घास खाना चाहता हूं। कम से कम तब मुझे यह सब बकवास नहीं सुननी पड़ेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकर्नो फिल्म फेस्टिवल में करियर अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख खान ने जताया आभार