Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर फिर उठे सवाल, फिल्म के प्रोड्यसूर ने सूचना प्रसारण मंत्री से की मुलाकात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Udaipur Files release

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (14:07 IST)
‘उदयपुर फाइल्स’, जो कि उदयपुर में दर्ज हुए कन्हैयालाल टेलर की हत्या पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, फिल्म उद्योग में विवाद का केंद्र बनी हुई है। इसके निर्माता अमित जानी ने 4 अगस्त को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से एक बंद कमरे की बैठक की, जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज़ को लेकर सरकार से सकारात्मक निर्णय की आशा जताई। यह दूसरी बार था जब अमित जानी को इसी मुद्दे पर मंत्रालय बुलाया गया था। 
 
उन्होंने एएनआई से कहा कि उन्होंने पहले भी जिन कट्स की सिफारिश की गई थी, उन्हें स्वीकार कर दिया था और अब भी सरकार की बताई गई बातों का पालन करने के लिए तैयार हैं। फिल्म की रिलीज डेट 8 अगस्त 2025 तय थी और प्रोड्यूसर का कहना था कि यदि सरकार अनुमति देती है तो फिल्म उसी दिन सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। 
 
इसके ठीक पहले केंद्रीय सरकार ने अपनी पूर्व की सिफारिश, जिसमें फिल्म में छह प्रमुख कट्स की मांग थी, वापस ले ली है। सरकार ने कहा कि अब वह सभी पक्षों को फिर से सुनेगी और उसके पश्चात संशोधित आदेश जारी करेगी। वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विशेष समिति ने 'उदयपुर फाइल्स' को मंजूरी दे दी है लेकिन एक नया डिस्क्लेमर जोड़ने, ‘नूतन शर्मा’ नाम को बदलने तथा विवादित संवाद व दृश्य हटा दिए जाने की शर्त रखी है। सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक फिल्म रिलीज़ की अंतिम मंजूरी नहीं दी है।
 
गौरतलब है कि फिल्म को लेकर आपत्ति ली गई है। न्यायिक रूप से भी पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। जुलाई 11 को दिल्ली उच्च न्यायालय ने रिलीज़ पर रोक लगा दी थी। लेकिन 9 जुलाई के दिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए फिल्म को रिलीज़ करने की छूट दी थी। फिर, 16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को 21 जुलाई तक टाल दिया और फिल्म निर्माता व कन्हैयालाल के पुत्र की सुरक्षा का आकलन कराने का निर्देश दिया गया है।
 
इस बीच, निर्माता अमित जानी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है। यह सुरक्षा दिल्ली और उत्तर प्रदेश दोनों में लागू की गई है, ताकि फिल्म से जुड़े संवेदनशील विषय पर किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके ।
 
उदयपुर फाइल्स राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर कन्हैया लाल की 2022 में हुई हत्या पर आधारित है, जिसकी दो लोगों ने दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी थी।

 
कुल मिलाकर, ‘उदयपुर फाइल्स’ अभी भी कानूनी और प्रशासकीय जटिलताओं के बीच फंसी हुई है। जहां एक ओर निर्माता सरकार के निर्देशों के प्रति सकारात्मक रूख दिखा रहे हैं, वहीं उच्च न्यायालयों और सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई अभी तक पूरी नहीं हुई है। फिल्म की रिलीज डेट 8 अगस्त है, जिसके लिए अंतिम फैसला केंद्र सरकार और न्यायपालिका के संयुक्त निर्णय पर निर्भर करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फरहान अख्तर स्टारर 120 बहादुर का दमदार टीज़र हुआ रिलीज: जंग, जज़्बा और बलिदान की कहानी