Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘उड़ता पंजाब’ को ‘ए’ श्रेणी में मूंजरी : निहलानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘उड़ता पंजाब’ को ‘ए’ श्रेणी में मूंजरी : निहलानी
, सोमवार, 13 जून 2016 (08:36 IST)
भोपाल। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने रविवार को कहा कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को 13 कट के साथ ‘ए’ श्रेणी में मंजूरी दे दी है। यह फिल्म पंजाब के युवाओं में मादक पदार्थ की लत को लेकर बनाई गई है।
निहलानी ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, '13 कट के बाद आज हमने उड़ता पंजाब को ए (वयस्क) श्रेणी में मंजूरी दे दी।' बड़ी संख्या में फिल्म के दृश्य काटे जाने की सलाह देने के कारण आलोचनाओं का शिकार हुए निहलानी ने कहा कि सीबीएफसी के नौ सदस्यों ने फिल्म देखी और 13 कट के बाद 'सर्वसम्मति' से इसे मंजूरी दे दी गई।
 
निहलानी ने कहा, 'सीबीएफसी का काम अब खत्म हो गया है। अब अदालत या न्यायाधिकरण जाना निर्माता पर निर्भर करता है। हम आदेश क्रियान्वित करेंगे।' अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म अनुमानत: 17 जून को रिलीज होगी। एक खंडपीठ ने याचिका पर दलीलों पर सुनवाई पूरी कर ली है और उसके सोमवार को फैसला सुनाने की उम्मीद है।(भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इथोपिया के लोगों के लिए सभी फिल्मों से ऊपर है 'मदर इंडिया'