उड़ता पंजाब के निर्माताओं की सेंसर से लड़ाई चल रही है। 17 जून को फिल्म प्रदर्शित होना है और अब तक सेंसर का सर्टिफिकेट नहीं मिला है। ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि 17 को अब फिल्म का रिलीज होना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। बहुत कम संभावना है कि फिल्म इस दिन रिलीज हो।
एक-दो दिन में सेंसर से प्रमाण-पत्र मिलने पर भारत में तो फिल्म प्रदर्शित हो सकती है, लेकिन विदेश में इसे रिलीज करना मुश्किल होगा क्योंकि वहां के सेंसर बोर्ड से भी प्रमाण-पत्र लेना होता है और इस प्रक्रिया में कुछ दिन लगते हैं।
आने वाले दिनों में सिनेमाघर वालों को भी जवाब देना होगा क्योंकि उन्हें 17 जून वाले सप्ताह का शेड्यूल तय करना है। 'उड़ता पंजाब' के जिन वितरकों ने सिनेमाघर बुक कर रखे हैं वे भी मुश्किल में हैं। यदि फिल्म रिलीज नहीं होती है तो उन्हें बुकिंग छोड़ना पड़ेगी। जिन सिनेमाघर में 'उड़ता पंजाब' लगने वाली है वे भी असमजंमस में हैं। उन्हें स्पष्ट जवाब देना होगा वरना वे दूसरी फिल्म अपने सिनेमाघर के लिए बुक करेंगे।
फिल्म के निर्माता को भी नुकसान होगा। 'उड़ता पंजाब' का प्रचार यह ध्यान में रख कर किया गया था कि 17 जून को फिल्म का प्रदर्शन होना है। अब तारीख बढ़ती है तो फिर प्रचार करना होगा। प्रचार के लिए तय किए गए बजट से यह ज्यादा होगा। संभव है कि फिल्म को अगली तारीख में उतने सिनेमाघर नहीं मिले, जितने फिलहाल मिले हैं।
इस फिल्म के कई निर्माता हैं और एकता कपूर का खासा पैसा लगा हुआ है। 'उड़ता पंजाब' पर पैसा लगाने के लिए कई बड़े निर्माताओं ने इसलिए मना कर दिया था क्योंकि वे जानते थे कि फिल्म विवादास्पद हो सकती है। भारत में इस तरह की फिल्म का घोर विरोध होता है। एकता कपूर ने साहस कर फिल्म पर पैसा लगाया है। लगभग 40 करोड़ रुपये में फिल्म तैयार हुई है, लेकिन रिलीज डेट को मिस किया तो बजट और बढ़ जाएगा।
नई रिलीज डेट ढूंढना भी आसान नहीं है। ज्यादा से ज्यादा एक सप्ताह आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन दिक्कत यह है कि 24 जून को अनुराग कश्यप की ही 'राघव रमन 2.0' प्रदर्शित होने वाली है। संभव है कि उस फिल्म को आगे बढ़ाया जाए। 24 जून के बाद 'उड़ता पंजाब' को रिलीज करना आसान नहीं रहेगा क्योंकि ईद पर सलमान की 'सुल्तान' रिलीज होगी। 15 जुलाई की तारीख पर भी निर्माता विचार कर रहे हैं, लेकिन पहली कोशिश 17 जून की ही है।