बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न का जलवा बिखरे रही हैं। इस साल उर्वशी ने कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दूसरी बार शिरकत की। ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी मल्टीकलर आउटफिट और पैरट क्लच लेकर रेड कारपेट पर पहुंची थीं।
वहीं अब कान से उर्वशी का दूसरा लुक सामने आया है। लेकिन इस बार उर्वशी अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल हो गई हैं। दरअसल, उर्वशी अपनी ड्रेस की वजह से Oops मोमेंट का शिकार हो गई हैं। वह रेड कारपेट पर ब्लैक कलर के सिल्क गाउन पहनकर पहुंची थीं।
लेकिन उर्वशी के इस गाउन के साथ एक गड़बड़ हो गई। उनकी ड्रेस लेफ्ट आर्मपिट के पास से फटी हुई थी। हालांकि इससे बेखबर उर्वशी पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज दे रही थीं। उर्वशी को अपने साथ हुए इस गड़बड़ की भनक ही नहीं थी।
सोशल मीडिया पर उर्वशी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कान के आखिरी दिन ब्लैक शीर शोल्डर लॉग्न गाउन पहने दिख रही हैं। वह फ्लाइगं किस देने के लिए जैसे ही हाथ ऊपर उठाती हैं, हर किसी का ध्यान उनकी फटी ड्रेस पर चला जाता है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद उर्वशी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा, 'इनकी किस्मत खराब है।' एक अन्य ने पूछा, 'यहां कोई छेद है या फिर ये डिजाइन ही है?' एक और यूजर ने लिखा, 'कान फिल्म फेस्टिवल में फटे कपड़े पहनने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस?'