Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अरब फैशन वीक में उर्वशी रौटेला ने पहनीं सोने की ड्रेस, इतने करोड़ है कीमत

Advertiesment
हमें फॉलो करें अरब फैशन वीक में उर्वशी रौटेला ने पहनीं सोने की ड्रेस, इतने करोड़ है कीमत
, रविवार, 30 जनवरी 2022 (11:08 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं। वह इंटरनेशनल लेवल पर भी अपने टैलेंट का परचम लहराती रहती हैं। उर्वशी ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से हर दिन सफलता की सीढ़ी चढ़कर बॉलीवुड के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना मार्ग प्रशस्त किया है। 

 
उर्वशी रौटेला हमेशा अपने स्टाइल से दिल जीतने में कामयाब रहती हैं। उर्वशी रौतेला अरब फैशन वीक में दो बार शिरकत करने वाली पहली भारतीय बन चुकी हैं। उर्वशी रौतेला ने अरब फैशन वीक में 40 करोड़ रुपए की कीमत वाली सोने की ड्रेस पहनी तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और उन्हें खूब चीयर किया।
 
उर्वशी रौटेला एक हाई डीप कट स्प्लिट गोल्डन एम्बेलिश्ड गाउन पहने हुए दिखाया दे रही थीं, जिसमें नीचे के हेम से गोल्डन स्ट्रैंड्स थे। उनका हेडगियर असली सोने से और हीरो से बनाया गया था और सबसे प्रसिद्ध डिजाइनर में से एक फर्ने वन अमाटो ने उनकी पूरी ड्रेस डिजाइन की थी।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौटेला जल्द ही वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ दिखेंगी। उर्वशी द्विभाषी थ्रिलर 'ब्लैक रोज' के साथ-साथ 'थिरुट्टू पायले 2' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विद्युत जामवाल ने कलारीपयट्टू अकादमी को दान की 5 लाख रुपए की राशि