बृहन्मुंबई नगर निगम के चुनाव के दौरान बॉलीवुड सितारे भी मतदान के लिए पहुंचे ताकि अन्य लोग भी वोट डालने के लिए प्रेरित हो।
फिल्म स्टार वरुण धवन अपने भाई रोहित के साथ सुबह-सुबह जुहू पोलिंग बूथ पर पहुंचे और लाइन में लगे। रोहित ने वोट डाला और वरुण का नंबर आया तो पता चला कि लिस्ट से उनका नाम ही गायब है। नाम ढूंढा गया, फोन लगाए गए, लेकिन नतीजा शून्य रहा और वरुण को बिना वोट डाले ही वहां से जाना पड़ा।
इसके बाद मीडिया ने वरुण को घेर लिया। वरुण ने वोट न डाल पाने का दर्द बयां किया और कहा कि उन्होंने 2014 में राज्यसभा के लिए वोट डाला था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई। लोकसभा को वे राज्यसभा बोल गए थे। लोगों ने आलिया भट्ट से वरुण की तुलना कर डाली। बाद में वरुण ने इसके लिए माफी मांगी।