Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु की सिटाडेल : हनी बनी की रिलीज डेट का ऐलान, सीरीज का धांसू टीजर भी आया सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु की सिटाडेल : हनी बनी की रिलीज डेट का ऐलान, सीरीज का धांसू टीजर भी आया सामने

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (17:16 IST)
Citadel Honey Bunny Release Date: प्राइम वीडियो ने अपनी अगली सीरीज 'सिटाडेल : हनी बनी' के प्रीमियर की डेट की घोषणा करने साथ ही एक रोमांचक टीज़र जारी किया है। यह इवेंट मुंबई में टेलेंट और डायरेक्टर्स की मौजूदगी में किया गया। इस सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु नजर आने वाले हैं। 
 
'सिटाडेल : हनी बनी' सिटाडेल की दुनिया से एक इंडियन सीरीज है, जिसका डायरेक्शन राज और डीके ने किया है और इसे डी2आर फिल्म्स, अमेज़ॅन MGM स्टूडियो और रुसो ब्रदर्स के AGBO ने प्रोड्यूस किया है। यह सीरीज दर्शकों को स्पाई, रोमांस और एक जंगली सवारी पर ले जाने का वादा करती है।
 
टीजर में सामंथा का स्पाई के रोल में एक्शन, वरुण धवन कहानी के साथ अपने किरदार में ढलते जा रहे हैं और केके मेनन की झलक ने फैंस को हैरान कर दिया है। टीजर के बैकग्राउंड में 'राज बाकी' गाना प्ले हो रहा है।
 
एंथनी रूसो, जो रूसो, एंजेला रूसो-ओटस्टोट और एजीबीओ के स्कॉट नेमेस, डेविड वेइल (हंटर्स से) के साथ मिलकर सीरीज़ का कार्यकारी निर्माण करेंगे। मिडनाइट रेडियो भी एक कार्यकारी निर्माता है। सीरीज़ में वरुण धवन और सामंथा मुख्य भूमिकाओं में हैं। जिसमें के के मेनन और सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार शामिल हैं।
 
'सिटाडेल : हनी बनी' 7 नवंबर को भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर में 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर के लिए तैयार है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पढ़ें मस्त चटपटा चुटकुला : ऐसी हो‍ती है सच्ची देशभक्ति?