Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक्ट्रेस श्रीप्रदा ने हारी कोरोनावायरस से जंग, कई सुपरस्टार्स संग किया था काम

हमें फॉलो करें webdunia
गुरुवार, 6 मई 2021 (12:56 IST)
Photo - Twitter
कोरोनावायरस की दूसरी लहर से कई सेलेब्स संक्रमित हो गए हैं। वहीं इस महामारी ने कई कलाकारों को भी छीन लिया है। अब साउथ, भोजपुरी और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्रीप्रदा कोरोना से निधन हो गया है।

 
सिंटा के जनरल सेक्रेटरी अमित बहल ने श्रीप्रदा के निधन की पुष्टि की है। अमित बहल ने कहा, श्रीप्रदा भी कोरोना महामारी के आगे हार गई। उन्होंने साउथ और हिन्दी की कई फिल्मों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। यह बहुत दुख की बात है कि हमने एक अच्छी अभिनेत्री खो दी है। 
 
उन्होंने कहा, हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत घातक साबित हो रही है। इसने कई लोगों की जाने ली है। फिल्म इंडस्ट्री से भी कई लोगों की जाने गई है।
 
श्रीप्रदा ने साल 1978 में पुराना पुरुष से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने गोविंदा, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया था। श्रीप्रदा शोले और तूफान, आजमाइश, बेवफा  सनम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 
 
श्रीप्रदा ने बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी हिट फिल्म 'हम तो हो गई न तोहार' में भी काम किया है। इस फिल्म में श्रीपदा के साथ भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन भी थे। श्रीप्रदा ने 1993 में एक टेलिविजन शो के लिए गेस्‍ट अपियरेंस भी दिया। श्रीपदा के निधन पर भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से सासंद रवि किशन ने दुख जताया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना की वजह से साउथ के मशहूर कॉमेडी एक्टर पांडु का निधन, पत्नी भी आईसीयू में भर्ती