Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन, 79 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

हमें फॉलो करें मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन, 79 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (10:31 IST)
Photo credit : twitter
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेत्री और रंगमंच कलाकार उत्तरा बावकर का निधन हो गया है। उत्तार बावकर ने 79 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद पुणे के एक अस्पताल में 11 अप्रैल को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 12 अप्रैल को किया गया। 

 
उत्तरा बावकर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की स्टूडेंट रही थीं। उन्होंने थिएटर के नई नाटकों में काम किया। उन्हें 1984 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड मिला था। उत्तरा को गोविंद निहलानी की फिल्म 'तमस' से जबरदस्त पहचान मिली थी। 1978 में उन्हें मृणाल सेन की फिल्म ‘एक दिन अचानक’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था।
 
फिल्मो के अलावा उत्तरा बावकर ने टीवी शोज और मराठी सिनेमा में भी काम किया। वह उड़ान, अंतराल, एक्स ज़ोन, रिश्ते कोरा कागज़, नज़राना, जस्सी जैसी कोई नहीं, कशमकश ज़िंदगी की और जब लव हुआ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में काम कर चुकी थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए संजय दत्त, विस्फोट सीक्वेंस के दौरान हुआ हादसा