Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छावा की शूटिंग के दौरान घायल हुए विक्की कौशल, हाथ मे लगा प्लास्टर

चोट लगने की वजह से विक्की को शूटिंग बीच में छोड़कर रेस्ट पर जाना पड़ा है

Advertiesment
हमें फॉलो करें छावा की शूटिंग के दौरान घायल हुए विक्की कौशल, हाथ मे लगा प्लास्टर

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (15:19 IST)
Vicky Kaushal injured: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल पिछली बार फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आए थे। इस फिल्म में विक्की की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। इस फिल्म की सक्सेस के बाद विक्की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं।
 
वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि विक्की 'छावा' के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनके हाथ पर चोट लग गई। चोट लगने की वजह से विक्की को शूटिंग बीच में छोड़कर रेस्ट पर जाना पड़ा है। 
 
सोशल मीडिया पर विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उनके बाएं हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह अपनी कार से निकलकर घर की तरफ जाते हुए नजर आ रहे हैं। 
बताया जा रहा है कि हाथ में प्लास्टर चढ़ने की वजह से विक्की अगले कुछ हफ्तों तक आराम करेंगे और अपने हाथ की देखभाल करेंगे। 
 
फिल्म 'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेरकर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्राइम वीडियो ने रिलीज किया Love Storiyaan का ट्रेलर, दिखेगी दिल छू लेने वाली 6 प्रेम कहानियां