बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 'छावा' साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना नजर आने वाले हैं। थिएटर्स में दस्तक देने से पहले ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है।
हाल ही में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है। 'छावा' की एडवांस बुकिंग विंडो खुलने केबाद से फैंस जमकर टिकट खरीद रहे है। रिलीज से पहले ही फिल्म के 2 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज से पहले ही छावा देशभर में 7 करोड़ 21 लाख रुपए की कमाई कर चुकी है।
खबरों के अनुसार फिल्म को रिलीज होने में अभी 2 दिन और बचे हैं ऐसे में ओपनिंग डे पर छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त रह सकता है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। वहीं रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई और अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में नजर आएंगे। पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।