Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

DPIFF Awards 2024 : विक्की कौशल ने भारतीय सेना को समर्पित किया अपना अवॉर्ड

विक्की ने 'सैम बहादुर' में अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का पुरस्कार हासिल किया

हमें फॉलो करें DPIFF Awards 2024 : विक्की कौशल ने भारतीय सेना को समर्पित किया अपना अवॉर्ड

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (11:39 IST)
Vicky Kaushal: दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन बीते दिनों मुंबई में किया गया। इस समारोह में कई सितारों ने शिरकत की। इस साल फिल्म 'जवान' के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। नयनतारा को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। 
 
वहीं विक्की कौशल ने 'दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2024' में फिल्म 'सैम बहादुर' में अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का पुरस्कार हासिल किया है। विक्की कौशल इस अवॉर्ड को लेने के लिए खुद नहीं जा सके. ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। 
 
webdunia
विक्की कौशल ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया। वीडियो में विक्की कौशल ने कहा, सैम बहादुर में मेरे काम के लिए मुझे बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) के अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की जूरी को बहुत-बहुत धन्यवाद। 
 
विक्की ने कहा, क्षमा करें कुछ कारणों से मुझे मुंबई से बाहर यात्रा करनी पड़ी, मैं आज कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूं, लेकिन धन्यवाद, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह एक बहुत बड़ा सम्मान है, और मैं अपनी निर्देशक मेघना गुलजार, अपने निर्माता रोनी स्क्रूवाला और 'सैम बहादुर' की पूरी टीम के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिनके समर्थन ने मुझे सक्षम बनाया। जिनकी वजह से मैं अपना बेस्ट दे पाया।
 
एक्टर ने कहा, मैं फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के परिवार को उनकी सहायता, प्यार और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं। यह मेरे प्यारे दर्शकों के लिए है, जिन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखा, इसे भरपूर प्यार दिया और हमारा भरपूर समर्थन किया। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि यह भारतीय सेना को समर्पित है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या शादी के 19 साल बाद तलाक ले रहे दिव्या खोसला-भूषण कुमार? पति का सरनेम हटाने की वजह आई सामने