Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विद्या बालन ने अपनी फिल्म 'जलसा' के शीर्षक को किया डीकोड, कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें विद्या बालन ने अपनी फिल्म 'जलसा' के शीर्षक को किया डीकोड, कही यह बात
, सोमवार, 14 मार्च 2022 (17:35 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी कहानियों और दमदार अभिनय से दर्शकों को चौंकाने में कभी नहीं चूकतीं। इसलिए उनसे जुड़े हर प्रोजेक्ट को लेकर उनके प्रशंसक खासा उत्साहित रहते हैं। विद्या की आने वाली फिल्म 'जलसा' को लेकर काफी चर्चा हो रही है, खासकर ट्रेलर के रिलीज के बाद, जिसने दर्शकों को एक झलक दी कि यह कहानी कितनी दिलचस्प होने वाली है।

 
अपने अभिनय से हर किरदार को निभाने के लिए जानी जाने वाली विद्या बालन इस फिल्म में पत्रकार माया की भूमिका निभा रही हैं। सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित ड्रामा थ्रिलर में पॉवरफुल एक्ट्रेस शेफाली शाह, माया के घर की रसोइया रुखसाना के रूप में नजर आएंगी। दर्शकों की तरह विद्या भी जलसा के लिए काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इसका खुलासा भी किया कि आखिर क्यों यह फिल्म उनके लिए खास है।
 
webdunia
विद्या बालन कहती हैं, जलसा मेरे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण शीर्षक है, यह एक उत्सव है। और, मुझे लगता है, हम आपके बारे में बात करते रहते हैं कि आपको खुद को सेलीब्रेट करना चाहिए, आपको हर दिन अपनी नारीत्व, अपने जीवन का जश्न मनाना चाहिए। उस संदर्भ में, फिल्म के अंत में, आपको ऐसा लगता है कि एक बार आप किसी चीज़ से गुज़रे हैं और एक बार जब आप उसके दूसरी तरफ उभर आते हैं तो यह एक उत्सव की तरह होता है। 
 
उन्होंने कहा, जब आप रिंगर के जारिए गुजरते हैं और आप दूसरी तरफ खुद को उभरते हुए देखते हैं, तो हर एक छोटी संघर्ष या चुनौती जिसे आप पार करते हैं, वह एक जलसा की तरह लगती है, या यूं कहें की यह एक जलसा की पुकार है, जो जीवन के उतार-चढ़ाव के साथ का एक जश्न है।
 
मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शनों और एक दिलचस्प स्टोरीलाइन से भरपूर, जलसा आपको अपनी सीटों से चिपके रहने के लिए मजबूर कर देगी साथ ही कहानी में आगे क्या होगा, ये जानने की उत्सुक्ता को भी बढ़ा देगी। बता दें, विद्या और शेफाली के अलावा, फिल्म में मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दूसरी बार दुल्हन बनने की तैयारी कर रहीं कनिका कपूर, एनआरआई बिजनेसमैन संग लेंगी सात फेरे!