Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विद्या बालन बनेंगी ह्यूमन कंप्यूटर, शकुंतला देवी की बायोपिक में निभाएंगी मुख्य किरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें विद्या बालन बनेंगी ह्यूमन कंप्यूटर, शकुंतला देवी की बायोपिक में निभाएंगी मुख्य किरदार
बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन एक बार फिर बायोपिक फिल्म में नजर आने वाली हैं। विद्या अब ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से फेमस शंकुलता देवी पर बनने जा रही फिल्म में लीड रोल निभाती नजर आएंगी।


शकुंतला गणित में काफी तेज थी इसलिए उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर का नाम दिया गया था। विद्या बालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह खबर शेयर करते हुए लिखा है, 'मैथ जीनियस, शकुंतलादेवी की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं 'मानव कंप्यूटर' की सच्ची कहानी को जीवंत करने के लिए बहुत ज्यादा रोमांचित हूं। एक छोटे शहर की भारतीय लड़की, जिसने दुनिया को तूफान से उड़ा दिया। 
 
webdunia
Photo : Instagram
खबरों के अनुसार यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी। फिल्म का टाइटल 'शकुंतला देवी' है। इस फिल्म को 'लंदन पेरिस न्यू यॉर्क' और 'वेटिंग' जैसी फिल्म से चर्चा में आईं अनु मेनन निर्देशित करेंगी। फिल्म को विक्रम मल्होत्रा प्रोड्यूस करेंगे। 
 
शकुंतला देवी को उनकी अविश्वसनीय रूप से तेज गणना करने की क्षमता की वजह से 'मानव कंप्यूटर' भी कहा जाता था। हालांकि उन्हें कभी कोई औपचारिक शिक्षा नहीं मिली, लेकिन उनकी प्रतिभा ने उन्हें 1982 के 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में भी जगह दिलाई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपनी फैंटेसी को जिएं जी भरकर क्योंकि... ‘बस एक रात की बात है’