Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'शेर सिंह राणा' की बायोपिक में नजर आएंगे विद्युत जामवाल, फिल्म का पोस्टर किया शेयर

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'शेर सिंह राणा' की बायोपिक में नजर आएंगे विद्युत जामवाल, फिल्म का पोस्टर किया शेयर
, सोमवार, 28 मार्च 2022 (16:23 IST)
बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल अब बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं। वह अपनी पहली बायोपिक में 'शेर सिंह राणा' की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह करेंगे।

 
विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी इस नई फिल्म का ऐलान किया है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर और निर्मातओं के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है।
 
शेर सिंह राणा एक धारदार थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें एक अनरियल व्यक्ति की वास्तविक कहानी को दर्शाया जाएगा, जो एक कट्टर राजपूत थे, उन्होंने भारत के 800 साल पुराने गौरव पृथ्वीराज चौहान के अवशेषों को भारत वापस लाने के लिए सबसे खतरनाक यात्रा शुरू की थी।
 
इससे पहले जब शेर सिंह राणा तिहाड़ जेल में थे, तब वह हिंसा से नहीं बल्कि दिमागी चाल से जेल की उच्च सुरक्षा से भाग निकले थे, ऐसा कर उन्होंने पूरे भारत में हलचल मचा दी थी।
 
फिल्म का हिस्सा बन उत्साहित विद्युत जामवाल ने कहा, शेर सिंह राणा मेरी पहली बायोपिक है। मुझे लगता है कि नियति ने सारे पहलुओं को जोड़ा निडर शेर सिंह राणा की भूमिका मुझ तक पहुंचाई है। मैं विनोद भानुशाली और श्री नारायण सिंह के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
 
श्री नारायण सिंह ने कहा, जब आप शेर सिंह राणा की कहानियां सुनेंगे तो आप जानेंगे कि उनका जीवन और उनके अनुभव बहुत ही रोमांचक और साजिशों से भरे हुए थे। जबकि विद्युत जामवाल ने एक्शन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है, इस फिल्म में वे एक ऐसा किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं किया होगा। यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जिसका एकमात्र ध्येय अपने राष्ट्र के लिए कुछ करना था। 
 
निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा, शेर सिंह राणा एक ऐसी कहानी पर प्रकाश डालेगा जिसने सालों पहले भारत में हलचल मचा दिया था। इस फिल्म के जरिए दर्शक विद्युत को पहले कभी न देखे गए किरदार में देखेंगे और श्री स्क्रीन पर जो विजन लाएंगे वह निश्चित रूप से मनोरंजक होने वाला है।”
 
शेर सिंह राणा पर बनने वाली इस बायोपिक का निर्माण भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी और मटरगस्ती फिल्म्स के विशाल त्यागी और मोहम्मद इमरान खान द्वारा किया जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईद पर 'रनवे 34' से टक्कर लेने जा रही 'हीरोपंती 2', टाइगर श्रॉफ बोले- सुपरस्टार्स से कोई मुकाबला नहीं