Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विजय माल्या ने किया था समीरा रेड्डी का कन्यादान, एक्ट्रेस की मां की तरह से हुआ था शादी में शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sameera Reddy

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 9 जून 2025 (15:54 IST)
बी-टाउन की शादियां अक्सर चर्चा में रहती है। साल 2014 में हुई एक्ट्रेस समीरा रेड्डी की शादी भी काफी सुर्खियों में रही थी। सीमरा ने महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से अक्षय वर्दे संग शादी की थी। इस शादी में मशहूर शराब कारोबारी विजय माल्या ने भी शिरकत थी।
 
बताया जाता है की विजय माल्या ने समीरा रेड्डी का कन्यादान किया था। भारत में भगोड़ा घोषित विजय माल्या ने हाल ही में आईपीएल में आरसीबी की जीत का जश्न यूके में मनाया। इसके बाद से विजय माल्या एक बार फिर चर्चा में आ गया है। 
 
webdunia
बीते सालों डीएनए संग एक इंटरव्यू के दौरान समीरा रेड्डी ने अपनी शादी के बारे में बताया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि विजय माल्या उनकी मां की तरफ के रिश्तेदार थे और उन्होंने शादी में कन्यादान की रस्म निभाई थी। 
 
एक्ट्रेस ने कहा था, केवल विजय माल्या, जो मेरी मां की तरफ से रिश्तेदार हैं, उन्होंने मुझे दूल्हे को सौंप दिया। इसके अलावा वहां केवल दोस्त और परिवार थे। यह रस्म हिंदू शादियों में एक पारंपरिक रस्म है जहां दुल्हन का परिवार उसे दूल्हे को सौंपता है।

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 
 
समीरा और अक्षय की मुलाकात एक पीआर इवेंट में हुई थी, जहां समीरा को एक मोटरसाइकिल के प्रमोशन के लिए जाना था. अक्षय वर्दे, जो उसी बाइक कंपनी के मालिक थे। समीरा ने बताया था वह पहली नज़र में ही उनके प्यार में गिर गई थीं।
 
समीरा रेड्डी ने 2002 में 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम ‍किया। एक समय समीरा इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए जानी जाती थीं। हालांकि शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम कपूर की क्राइम ड्रामा सीरीज मिस्त्री का ट्रेलर रिलीज, इस दिन जियोहॉटस्टर पर होगी स्ट्रीम