Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लॉकडाउन के दौरान विक्रम गोखले ने बनाई शार्ट फिल्म, इस एक्ट्रेस को किया कास्ट

हमें फॉलो करें लॉकडाउन के दौरान विक्रम गोखले ने बनाई शार्ट फिल्म, इस एक्ट्रेस को किया कास्ट
, गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (16:40 IST)
मायानगरी में कहते न कि अगर शुरुआत अच्छी हो तो सफर के रास्ते भी आसान हो जाते हैं, और अगर साथ दिलचस्प हो तो रास्ते भी आसानी से कट जाते हैं। एक्ट्रेस रुपाली सूरी उन्ही में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर के शुरुआत में एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह के साथ एक इंटर नेशनल फीचर फिल्म 'डैड होल्ड माय हैंड' में काम किया और काफी सराही गईं।

 
अब वेटेरन एक्टर विक्रम गोखले की डायरेक्शन में बनी शार्ट फिल्म 'कुछ सीखे' में रुपाली दिखाई देने वाली हैं। लॉकडाउन में पति पत्नी के रिश्ते पर बनी इस शार्ट फिल्म को खुद विक्रम गोखले ने लिखा हैं, एडिट किया हैं, कंपोज किया हैं और डायरेक्शन भी दिया हैं। जब दुनिया लॉकडाउन में घरों में कैद थी, कही घरों में रिश्ते मजबूत हो रहे थे तो कही उन्ही रिश्तों में कड़वाहट आ रही थी। पति और पत्नी के खट्टी मीठी अनबन को बहुत ही खूबसूरती से विक्रम ने कैमरे में उतारा हैं। 
 
कहानी के बारे में विक्रम गोखले कहते हैं, जहां एक महिला घर की रसोई संभालती हैं और पुरुष बाहर का काम करते हैं। लेकिन लॉकडाउन के वक़्त पुरुष भी रसोई के काम में मदद कर रहे थे। पर मजबूरी में घरों में बैठकर रोजमर्रा के कामो को कर बोर भी हो रहे थे ऐसे में बर्तन धोकर, खाना बनाकर पति को ये एहसास होता हैं कि घर के काम मे भी बहुत शिद्दत और मेहनत लगती हैं जो आसान नही हैं। 
 
उन्होंने कहा, यहां हम कुछ दिनों से घर मे बैठकर रसोई और घर का काम संभाल नही पा रहे हैं और वही बीवियां सब कुछ सैक्रिफाइस कर अपना पूरा वक़्त घर को बनाने में देती हैं। पति और पत्नी के मीठे नोंक झोंक की फिल्म 'कुछ सीखे' एक सोशल मेसेज देती हैं कि महिला के समर्पण और त्याग का अहसास पुरुषों को होना चाहिए। 
 
एक्ट्रेस रुपाली सूरी भी विक्रम की इस फिल्म में काम करके बेहद उत्साहित है इतना ही नही उन्होंने विक्रम गोखले के साथ एक और फ़िल्म की हैं जिसका नाम हैं 'आर्गेनिक दोस्ती 'जो एक युवा महिला और एक वृद्ध पुरुष के नेक दोस्ती के रिश्ते को दर्शाती हैं। इस फिल्म में विक्रम गोखले ने अभिनय भी किया हैं। 
 
विक्रम गोखले के बारे में रुपाली कहती हैं कि विक्रम सर अपने आप में एक्टिंग की इंस्टिट्यूट हैं मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा हैं वो मुझे डांटते भी हैं लेकिन उनकी डांट में भी बहुत ज्ञान हैं। वो उन एक्टर्स में से हैं जो कला की गहराई को समझते हैं और उसी में रहकर काम करते हैं। उनके साथ रहकर मेरी एक्टिंग की पिलर मजबूत हो गई हैं।
 
वही रुपाली सूरी के बारें में विक्रम गोखले कहते हैं कि रुपाली एक बहुत अच्छी अदाकारा हैं। वो एक अच्छी स्टूडेंट हैं। बातों को बहुत ही बारीकी से सुनती और समझती हैं। अगर उन्हें एक अच्छा निर्देशन मिलेगा तो वो आगे कमाल करेंगी। बता दे कि विक्रम गोखले एक वेब सीरीज को लिख रहे हैं जिसमें रुपाली दिखाई दे सकती हैं । इसके अलावा रुपाली बहुत ही जल्द अच्छे प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस वजह से राम कपूर ने वेब सीरीज 'ह्यूमन' में काम करने के लिए भरी हामी