Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'विक्रम वेधा' के टीजर ने हासिल किए 22.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'विक्रम वेधा' के टीजर ने हासिल किए 22.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज
, गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (17:31 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' का बहुप्रतीक्षित टीजर हाल ही रिलीज हुआ है। टीजर रिलीज के बाद से ही दर्शक यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि एक पुलिस वाले और गैंगस्टर की दिलचस्प कहानी कहां तक जाती है। 

 
टीजर ने इस फिल्म के प्रति दर्शकों की दिलचस्पी को आकर्षित कर लिया है, यह 24 घंटों में एक हिंदी फिल्म का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीजर बन गया है। रितिक रोशन के स्टारडम और पुष्कर और गायत्री की विश्वसनीयता को देखते हुए, टीजर लॉन्च के बाद से केवल 10 घंटों में फिल्म को इस बेंचमार्क तक पहुंचना जरा भी सरप्राइजिंग नहीं है।
 
webdunia
फिल्म के टीजर ने यूट्यूब पर 9.4 लाख लाइक्स बटोरे हैं और सभी प्लेटफॉर्म पर 22.4 मिलियन प्लस व्यूज हासिल किए हैं। विक्रम वेधा का टीजर यूट्यूब पर नंबर 1 स्पॉट पर ट्रेंड कर रहा है और इसका हैशटैग #VikramVedhaTeaser दुनिया भर में ट्रेंड कर रहा है और भारत में ट्विटर पर नंबर 1 स्थान पर मजबूती से टिका है। 
 
webdunia
फैंस लगातार रितिक रोशन के वेधा के अनोखे किरदार के बारे में बात कर रहे हैं और उन्हें एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते हुए देखकर वे बेहद हैरान हैं। जबकि सैफ अली खान के ईमानदार पुलिस वाले वेधा की भूमिका को हर तरफ से प्यार मिला है।
 
'विक्रम वेधा' को गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्स और YNOT स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और एस शशिकांत और भूषण कुमार द्वारा निर्मित हैं। ये फिल्म दुनियाभर में 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कृति सेनन को ऑफर हुई थी 'लस्ट स्टोरीज', लेकिन एक्ट्रेस की मां ने नहीं दी मंजूरी