Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब दारा सिंह के निधन पर शैंपेन खोलकर जश्न मना रहे थे बेटे विंदू, तभी पहुंच गए अमिताभ बच्चन

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब दारा सिंह के निधन पर शैंपेन खोलकर जश्न मना रहे थे बेटे विंदू, तभी पहुंच गए अमिताभ बच्चन

WD Entertainment Desk

, रविवार, 10 मार्च 2024 (17:32 IST)
Vindu Dara Singh reveals: एक्टर और पहलवान दारा सिंह को रामानंद सागर की 'रामायण' में हनुमान की भूमिका के लिए आज भी याद किया जाता है। दारा सिह का निधन 83 साल की उम्र में साल 2012 में हो गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में दिवंगत एक्टर के बेटे विंदू दारा सिंह के निधन के समय का एक किस्सा साझा किया है। 
विंदू दारा सिंह ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने शैम्पेन पीकर उनके जीवन और विरासत का जश्न मनाने का फैसला किया था। इसके लिए घर में शैम्पेन खोली गई थीं। इसी बीच जब अमिताभ बच्चन शोक जताने के लिए उनके घर पहुंचे थे, ये सब देखकर चौंक गए थे। 
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में विंदू ने कहा, मेरे पिताजी ने कहा था कि जब मैं मरूं तो मेरी जिंदगी का जश्न मनाना, रोना मत। दारा सिंह की मौत के बाद उनका परिवार शोक मनाने के लिए एकट्ठा हुआ। हमने सोचा 'पिताजी ने कहा है कि मेरी जिंदगी का जश्न मनाओ'। 
 
विंदू ने कहा, सभी को अलविदा कहने के बाद, हमने शैम्पेन पीना शुरू कर दिया, हम पार्टी करने लगे और कहने लगे, 'पाप के नाम, पापा के नाम।' तभी दरवाजे की घंटी बजी और दरवाजा खोलने पर अमिताभ बच्चन को देखकर चौंक गए। वो वहां संवेदना व्यक्त करने आए थे। 
 
विंदू ने कहा, उन्होंने सोचा होगा कि यहां क्या हो रहा है? अमिताभ बच्चन ने सफेद कपड़े पहने हुए थे और पूरे दिन शूटिंग करने के कारण वह रात को आए थे। उन्होंने पूछा- ये क्या चल रहा है? हमने कहा- पापा ने कहा था मेरी जिंदगी का जश्न मनाना। उन्होंने हमें थंब्सअप दिया। लेकिन उन्हें हमें देखकर झटका तो लगा था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Oscars 2024 : जानिए कौन हैं भारत की पहली ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली महिला