Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी देओल की SDGM में हुई विनीत कुमार सिंह की एंट्री, बोले- बहुत एक्साइटेड हूं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनी देओल की SDGM में हुई विनीत कुमार सिंह की एंट्री, बोले- बहुत एक्साइटेड हूं...

WD Entertainment Desk

, रविवार, 25 अगस्त 2024 (14:10 IST)
Film SDGM: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल जल्द ही साउथ निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। दावा ‍किया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी। फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं किया गया है। इसका टेंटेटिव टाइटल SDGM रखा गया है, जो सनी देओल और गोपीचंद मालिनेनी के नामों का इनिशियल्स है। 
 
बीते दिनों सनी देओल की इस एक्शन फिल्म रणदीप हुड्डा शामिल हुए थे। अब इस फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री हो गई है। 'मुक्काबाज' एक्टर विनीत कुमार सिंह भी 'एसडीजीएम' की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं। मेकर्स ने इस बात की पुष्टि खुद की हैं।
 
एक्टर के जन्मदिन फिल्म निर्माताओं ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो विनीत कुमार। आपका आने वाला साल शानदार हो। 'एसडीजीएम' मास फीस्ट लोडिंग के लिए बोर्ड पर आपका स्वागत है।'
विनीत कुमार सिंह ने एक्शन फिल्म का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, बड़ी एक्शन फिल्म #SDGM का हिस्सा बनकर उत्साहित और वास्तव में धन्य हूं। ऐसी प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है। इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं! खुश! धन्य!! आभारी।
 
फिल्म 'एसडीजीएम' में रेजिना कैसंड्रा और सैयामी खेर की भी अहम भूमिका होगी। एसडीजीएम का निर्माण नीवन यरनेनी, वाई रविशंकर और टीजी विश्व प्रसाद माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजीव कपूर : असफलताओं ने तोड़ दिया तो खुद को शराब में डुबो लिया