bloody daddy free streaming: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है। फिल्म में शाहिद जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को कोई पैसा नहीं देना होगा। 'ब्लडी डैडी' को जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम किया है। अब इस फिल्म की फ्री स्ट्रीमिंग पर विवेक अग्निहोत्री ने सवाल उठाया है।
विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'ब्लडी डैडी' के विज्ञापन की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, आखिर कोई क्यों 200 करोड़ की फिल्म को फ्री में दिखा रहा है? यह किस तरह का पागलपन वाला बिजनेस मॉडल है? बुरी खबर यह है कि बॉलीवुड अपनी ही बर्बादी का जश्न मना रहा है।
विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'यह जियो का बिजनेस मॉडल है। वो शुरू के कुछ महीनों तक सब कुछ फ्री में देते हैं, ताकि यूजर्स को बढ़ा सकें। इसके बाद वो ग्राहक को बनाए रखने के लिए चार्ज करने लगते हैं। जल्द ही बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के पास भी कोई और विकल्प नहीं रह जाएगा और वो कुछ पैसे ग्राहक से चार्ज करने लगेंगे, ताकि, विज्ञापन के जरिए रेवेन्यू ले सकें।'
फिल्म 'ब्लडी डैडी' में शाहिद कपूर अंडरकवर कॉप के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रोनित रॉय और संजय कपूर ने विलेन की भूमिका निभाई है। 'ब्लडी डैडी' फ्रेंच फिल्म 'निट ब्लैंच' (स्लीपलेस नाइट) का आधिकारिक रीमेक है।
Edited By : Ankit Piplodiya