फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का टीजर जब रिलीज हुआ था, तो उसने दर्शकों को चौंका दिया था। अब इस फिल्म ने न्यू जर्सी, यूएसए में अपने पहले शानदार प्रीमियर के साथ वहां हलचल मचा दी है। जैसा पहले ही बताया गया था, 'द बंगाल फाइल्स' की भारत में बड़ी रिलीज से पहले इंटरनेशनल प्रीमियर होंगे, जिसकी शुरुआत बड़े यूएसए टूर से हुई है।
न्यू जर्सी में हुए पहले प्रीमियर में लोग ताली बजाते रहे, चीख पड़े, रो पड़े क्योंकि इस आंखें खोल देने वाली फिल्म में दिखाए गए सच ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया। अपने सोशल मीडिया पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ऑडियंस के रिएक्शंस की झलकियां शेयर की है।
इस वीडियो में साफ दिखा कि इस कड़वी, चौंकाने वाली और अब तक अनकही कहानी 'डायरेक्ट एक्शन डे' को देखकर लोग कितने भावुक हो गए। ये वही कहानी है जो एक बड़ा सवाल उठाती है, क्या बंगाल भी कश्मीर बनने की कगार पर है? साथ ही उन्होंने ये कैप्शन भी लिखा, न्यू जर्सी में हिंदू नरसंहार की अनकही कहानी #TheBengalFiles की पहली स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों का रिएक्शन।
द बंगाल फाइल्स के 11 बड़े प्रीमियर का अमेरिका में शेड्यूल इस तरह रहेगा
19 जुलाई को न्यू जर्सी में, 20 जुलाई को वॉशिंगटन डीसी में, 25 जुलाई को रैले में, 26 जुलाई को अटलांटा में, 27 जुलाई को टैम्पा में, 1 अगस्त को फीनिक्स में, 2 अगस्त को लॉस एंजिलिस में, 3 अगस्त को एसएफ बे एरिया में, 7 अगस्त को डेट्रॉयट में, 9 अगस्त को शिकागो में और 10 अगस्त को ह्यूस्टन में प्रीमियर होगा।
द बंगाल फाइल्स को लिखा और डायरेक्ट विवेक रंजन अग्निहोत्री नेकिया है, और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने बनाया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार नजर आएंगे। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा के बैनर तले बनी ये फिल्म विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।