Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान की पार्टी में पानी की तरह बह रही थी वोदका, रशियन सीढ़ियों से लुढ़क रहे थे, लकी निर्देशक ने किया खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Salman Khan Party

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 14 मई 2025 (15:48 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से राधिका राव और विनय सप्रु ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। इस फिल्म में सलमान के साथ स्नेहा उल्लाल नजर आई थीं। हाल ही में राधिका और ‍विनय ने सलमान की शराब पार्टियों को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। 
 
विनय और राधिका ने बताया कि उन्होंने रशियंस क्रू मेंबर्स को सलमान की पार्टी में ना जाने की हिदायत दी थी। भाईजान की पार्टियों में वोडका बहनी बंद नहीं होती। पार्टी में रश्यिन क्रू नशे में धुत्त होकर गिरने लगी थी लेकिन भाई डटे रहे। इतना ही नहीं सलमान अगले दिन काम पर आए जबकि क्रू सिर पकड़े बैठी थीं।
 
राधिका राव और विनय सप्रू ने हिंदी रश संग बात करते हुऐ कहा, हमने रशियन क्रू को मना किया था कि सलमान खान की पार्टी में न जाएं लेकिन वही हुआ जिसका डर था। हमने बताया कि वे अगले दिन काम पर नहीं आ पाएंगे। वे कहने लगे 'हम रशियन हैं, पीने के मामले में कोई हमसे आगे नहीं निकल सकता।'
 
उन्होंने आगे कहा, फिर हमने कहा कि ऑल द बेस्ट, यह सलमान खान की पार्टी है। कम मत समझना। वोडका बहनी बंद नहीं हुई, लोग पीते रहे। रूस के लोग यह साबित करना चाहते थे कि वोडका पीने के मामले में वे दुनिया में सबसे अच्छे हैं। रशियन क्रू मेंबर्स सीढ़ियों से लुढ़क रहे थे। 
 
 
उन्होंने आगे बताया, अगले दिन जब आए तो आधे लेट थे, आधे आधे अपना सिर पकड़े हुए थे। रशियन्स बहुत अनुशासित हैं, वे अनप्रोफेशनल होना पसंद नहीं करते हैं। उनके लिए सबसे शर्मनाक बात ये थी कि जरा सा भी हिले नहीं। वे चट्टान की तरह खड़े थे। उन लोगों ने बताया कि हम सभी लुढ़क रहे थे, उल्टियां कर रहे थे और सलमान भी हमारे साथ ड्रिंक कर रहे थे लेकिन उनको कुछ नहीं हुआ। 
 
विनय ने बताया कि सलमान खान अगले दिन शूट पर आए और लग ही नहीं रहा था कि पार्टी का कोई असर है। वह काम करने के लिए तैयार थे तो सबको कमर कसनी पड़ी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये है परिवार में शांति बने रहने का दमदार चुटकुला : दिन भर सीरियल देखने से क्या मिलता है?