Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंडमान में वेकेशन एंजॉय कर रहीं Waheeda Rehman, Asha Parekh और Helen, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

Advertiesment
हमें फॉलो करें अंडमान में वेकेशन एंजॉय कर रहीं Waheeda Rehman, Asha Parekh और Helen, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें
, सोमवार, 10 मई 2021 (16:32 IST)
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रहीं वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन रियल लाइफ में बहुत अच्छी दोस्त हैं। ये तीनों अक्सर साथ में वक्त बिताती नजर आती हैं। वहीदा, आशा और हेलेन इन दिनों अंडमान में छुट्टियां मना रही है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 
इन तस्वीरों को फिल्म निर्माता तनुज गर्ग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में वहीदा, आशा और हेलेन बोट पर लाइफ जैकेट्स पहनने और राइड इंजॉय करने से पहले कैमरे को पोज देती दिख रही हैं। 
 
इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में वहीदा ड्राइवर सीट पर नजर आ रही हैं तो एक अन्‍य तस्‍वीर में आशा से बातचीत करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तनुज गर्ग ने लिखा, '10.5.21 को पहली पिक्‍चर.. अगर दिल चाहता है तीन ग्रैंड लोगों के साथ फिर से बनती है तो वे तीन लोग ये लेजंड्स- वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन होंगे। अपने रिटायरमेंट के वर्षों को इंजॉय कर रही हैं, अंडमान में हॉलिडे मना रही हैं। देखकर मेरे चेहरे पर मुस्‍कान आ गई।'
 
आशा पारेख, हेलेन और वहीदा रहमान, हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं। इन सभी ने 50 के दशक में सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी। जहां वहीदा रहमान और आशा पारेख फेमस लीडिंग एक्ट्रेस थीं वहीं हेलेन ने आइटम नंबर से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लड डोनेट करते समय मास्क नहीं पहनने पर Sonu Nigam हुए ट्रोल तो यूजर्स को दीं गालियां