Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वाजिद खान की पत्नी कमालरुख का खुलासा, इस वजह से पति ने दी थी तलाक की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें वाजिद खान की पत्नी कमालरुख का खुलासा, इस वजह से पति ने दी थी तलाक की धमकी
, सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (13:02 IST)
साजिद वाजिद की जोड़ी के रूप में मशहूर वाजिद खान का इस साल 1 जून को निधन हो गया था। पिछले दिनों ही वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने अपने ससुराल वालों पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया था। अब कमालरुख ने फिर इस पूरे मामले में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है।

 
दिवंगत संगीत कंपोजर वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने बताया कि उनके ससुराल वालों के अलावा खुद वाजिद खान ने भी उन पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाया था। साल 2014 में वाजिद ने धर्म परिवर्तन ना करने के कारण उनके खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी। हालांकि यह स्वीकार नहीं हुई थी।
 
कमालरुख ने यूट्यूबर उज्‍जवल त्र‍िवेदी से कहा, वह एक अद्भुत व्यक्ति, एक प्रतिभाशाली संगीतकार थे, लेकिन उनमें सिर्फ एक कमी थी कि वह तुरंत किसी की भी बातों में आ जाते थे। किसी पर भी विश्वास कर बैठते थे।
 
उन्होंने कहा, हमारे बीच इसे लेकर लड़ाई होती थी, तब भी जब हमारे दो बच्चे थे। इसके बाद उन्‍होंने मुझे तलाक की धमकी दी, अगर मैं कन्‍वर्ट नहीं हुई तो। यह 2014 की बात है। वह कभी-कभी महीनों के लिए हमें छोड़कर अपनी मां के चले जाते थे।
 
कमालरुख ने कहा, जब उन्‍होंने मुझे तलाक देने की धमकी दी, तो मैंने कहा, 'ठीक है, आगे बढ़ो'। उनका करियर दांव पर था, यही कारण है कि यह कभी भी लोगों के सामने नहीं आया, लेकिन यह 2014 से चल रहा था।
 
बता दें कि कमलारुख ने अपनी अंतरजातीय विवाह की बात करते हुए पिछले दिनों एक लंबा नोट लिखा था। उन्‍होंने बताया कि वह शादी करने से पहले 10 साल तक वाजिद खान को डेट किया है। कमालरुख खान ने अंतरजातीय विवाह के बारे में लिखा, मैं पारसी हूं और वह मुस्लिम थे। मैं एक अंतरजातीय विवाह को लेकर अपने अनुभव को साझा करना चाहती हूं कि एक महिला धर्म के नाम पर कितनी पीड़ा और भेदभाव का सामना करनी है तो पूरी तरह शर्म की बात है। यह एक आंख खोलने वाला हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करणवीर बोहरा के घर आई नन्ही परी, तीन बेटियों के पिता बनने पर कही यह बात