भारत के पहले सुपरहीरो 'शक्तिमान' पर आधारित फिल्म की काफी लंबे समय से चर्चा में हैं। टीवी पर मुकेश खन्ना ने शक्तिमान बनकर धमाल मचाया था। वहीं अब फिल्म में रणवीर सिंह सुपरहीरो के किरदार में नजर आने वाले हैं। हालांकि हालांकि, मुकेश खन्ना इसको लेकर कई बार नाराजगी जता चुके हैं।
खबरों के अनुसार हाल ही में फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आई वामिका गब्बी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। वामिका गब्बी को इस रोल का ऑफर मिला है। फिल्म 'बेबी जॉन' के बाद वामिका बॉलीवुड की नई नेशनल क्रश बनकर उभरी हैं।
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, बेसिल जोसेफ के डायरेक्शन में बन रही इस सुपरहीरो फिल्म के लिए कई एक्ट्रेसेस से बात चल रही हैं। लेकिन उन सब में रणवीर सिंह के अपोजिट जो नाम सबसे आगे है, वह वामिका गब्बी का है। वामिका ने हाल ही सुपरस्टार एक्टर नानी के साथ एक तेलुगू फिल्म भी साइन की है।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि पंजाबी हसीना वामिका गब्बी के सितारे इन दिनों खूब चमक रहे हैं। वरुण धवन और कीर्ति सुरेश संग 'बेबी जॉन' में नजर आने के बाद, पिछले दिनों पहले उन्हें अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' में साइन किया गया। जबकि अब उन्हें रणवीर सिंह के अपोजिट सुपरहीरो फिल्म ऑफर हुई है।
बताया जाता है कि बेसिल जोसेफ मुंबई में रणवीर सिंह के साथ लगातार रीडिंग सेशन और मीटिंग कर रहे हैं। एक बार स्क्रिप्ट पूरी हो जाए तो फिर फिल्म की शूटिंग की तारीख भी तय की जाएगी। रणवीर सिंह इन दिनों आदित्य धर की जासूसी फिल्म में बिजी हैं। जबकि मार्च के बाद वह अपना पूरा ध्यान इस सुपरहीरो फिल्म पर लगाने वाले हैं।